खट्टर ने गडकरी से मांगी इंटर-चेंज सुविधा

punjabkesari.in Friday, Apr 21, 2017 - 12:33 PM (IST)

चंडीगढ़:मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग और जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी से पलवल-अलीगढ़ सड़क के लिए ईस्टर्न पेरीफेरियल एक्सप्रैस-वे (ई.पी.ई.) पर इंटर-चेंज सुविधा का निर्माण करवाने का अनुरोध किया है। गडकरी को संबोधित एक अर्ध-सरकारी पत्र में मुख्यमंत्री ने प्रदेश की विभिन्न चार मार्गी और छह मार्गी परियोजनाओं के क्रियान्वयन में रुचि लेने के लिए भी उनका आभार व्यक्त किया। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पलवल-अलीगढ़ सड़क उत्तर प्रदेश के साथ हरियाणा को जोड़ने वाली एक महत्वपूर्ण अंतर्राज्यीय सड़क है। यह 126.137 किलोमीटर पर ईस्टर्न पेरीफेरियल एक्सप्रैस-वे को क्रॉस करती है, जहां केवल 30 मीटर स्पैन का अंडर-पास उपलब्ध करवाया गया है और वह भी बिना किसी इंटर-चेंज सुविधा के। उन्होंने कहा कि ईस्टर्न पेरीफेरियल एक्सप्रैस-वे के साथ पलवल-अलीगढ़ सड़क को क्रॉस करने के लिए नजदीकी इंटर-चेंज 134.948 किलोमीटर पर प्रदान किया गया है, जो 8 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर है और यह 108.570 किलोमीटर पर बल्लभगढ़-अटेली-छैंसा सड़क को क्रॉस करता है, जो पलवल-अलीगढ़ सड़क से 17 किलोमीटर से अधिक की दूरी पर है। इस अंतर्राज्यीय सड़क के महत्व को देखते हुए पलवल-अलीगढ़ सड़क के लिए ई.पी.ई. के साथ इंटर-चेंज सुविधा प्रदान करना उचित होगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static