पलवल दौरे पर CM खट्टर, करोड़ों रुपए की कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

punjabkesari.in Sunday, Aug 13, 2017 - 04:15 PM (IST)

पलवल(गुरुदत्ता गर्ग):हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज पलवल में दो दिवसीय दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री पलवल के जनता दरबार में आने से पहले महात्मा गांधी सामुदायिक एवं पंचायत भवन में गए, जहां उन्होंने विभिन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किए। जिनमें आई.टी.आई. पलवल में तीन करोड़ पचास लाख की लागत से बनकर तैयार  हुए एस.सी.एस.टी विंग का उद्घाटन किया। राजकीय महाविद्यालय हथीन, जीएन एम ट्रेनिंग एवं नर्सिंग हॉस्टल अौर बहुतकनीकी संस्थान मंड कोला का उद्घाटन किया।
PunjabKesari
इन परियोजनाअों का किया शिलान्यास
* नौ करोड़ तीस लाख की लागत से हसापुर में बनने वाले 66 के.वी.ए का शिलान्यास किया।
* दो करोड़ 48 लाख 13 हजार की लागत से गुरवारी गांव में यमुना पर बनने वाले पेंटों पुल का शिलान्यास किया। 
* 4 करोड़ 62 लाख 15 हजार की लागत से पलवल में नए विश्राम गृह का शिलान्यास किया। 
* दो करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से आई.टी.आई. पलवल में बहुद्देशीय हाल का शिलान्याश किया।  
* आठ करोड़ 73 लाख 67 हजार रुपए की लागत से बस स्टेंड पलवल में कार्यशाला और अतिरक्त तीन खंडों का शिलान्याश किया।
* तीन करोड़ 25 लाख रुपए की लागत से नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में सुविधा केंद्र का उद्घाटन किया गया।
* चार करोड़ 94 लाख रुपए की लागत से हथीन के खिल्लुका गांव में बूस्टिंग स्टेशन का शिलान्याश किया। 
* दो करोड़ की लागत से  पलवल जवाहर लाल केंप में मदनलाल धींगरा भवन का पुनरुद्धार किया।
* करीब बीस करोड़ की लागत से पेंगलतू गांव तथा होडल कस्बे की जलापूर्ति का शिलान्याश किया।
PunjabKesari
उसके बाद मुख्यमंत्री ने जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनी। जनता दरबार में करीब 500 शिकायतें दर्ज थी। सबसे ज्यादा शिकायतें पुलिस विभाग के खिलाफ आई थीं। कुछ शिकायतों में लोगों ने सीधे एस.पी. को भ्रष्ट बताया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static