दहेज के लिए 2 विवाहिताओं को पीटकर घर से निकाला

punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2017 - 04:16 PM (IST)

फरीदाबाद (पंकेस):दहेजलोभी ससुरालियों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में रहने वाली दो महिलाओं को घर से निकाल दिया। पीड़िताओं की शिकायत पर पुलिस ने दोनों मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गौच्छी में रहने वाली सुमिया ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहा है कि उसका विवाह मेवात के रहने वाले मौन के साथ हुआ था। उसने बताया कि विवाह के दौरान उसके मायके वालों ने काफी दान दहेज दिया था। उसने बताया कि विवाह के दौरान दिये गए, दहेज से वह खुश नही थे। वह आये दिन उसे ओर दहेज की मांग को लेकर परेशान करने लगे। उसने बताया कि वह घर बसाने के लिये उसके तानों को सहती रही। लेकिन कुछ समय से आरोपियों ने दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। 

इस दौरान उसने अपने परिजनों से बात करने प्रयास किया, तो उन्होने असमर्थता जता दी। पिछले दिनों आरोपियों ने उसे मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने उसके पति मौन, ससुर शारीफ, सास जैतूनी, ममूरा, सहरून, इजाज, तबसुन के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इसी तरह से एक अन्य मामले में सेक्टर-तीन में रहने वाली उमा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में कहां है कि उसका विवाह यूपी के कनौज के रहने वाले प्रेम नारायण के साथ हुआ था। विवाह के बाद से उसके ससुराल वाले उसे ओर दहेज की मांग को लेकर आये दिन परेशान करने लगे। पिछले दिनों उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर थाना सेक्टर-सात पुलिस ने उसके पति प्रेम नारायण, उसके ससुर नंदराम, सास कालवती के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static