दादूपुर नलवी नहर को बचाने के लिए किसानों ने शुरू की पद यात्रा (VIDEO)

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 07:11 PM (IST)

यमुनानगर(सुमित ओबेरॉय): नलवी नहर को बचाने और किसानों का मुआवजा दिलवाने की मांग को लेकर दादुपुर से आज किसानों ने पदयात्रा शुरू की है। ये पदयात्रा दादुपुर नलवी संघर्ष समिति के बैनर तले दादूपुर हैड यमुनानगर से नलवी नहर तक चलेगी। किसानों ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित सरस्वती महोत्सव का विरोध किया है।

किसानों का कहना है कि सरकार खुदी हुई नहर दादूपुर नलवी को बंद करने जा रही है। और लुप्त हो चुकी नदी पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, इसके विरोध में किसान 18 से 22 जनवरी तक दादूपुर से शाहबाद तक पदयात्रा कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static