नशे के खिलाफ और ग्रीनरी को बचाने हेतु किया मैराथन का अायोजन

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2016 - 04:03 PM (IST)

अंबाला (कमलप्रीत): अंबाला जिला बार एसोसिएशन और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आज अंबाला कोर्ट परिसर से मैराथन का आयोजन करवाया गया। नशे के खिलाफ और ग्रीनरी को बचाने के उद्देश्य से करवाई गई मैराथन में करीब 6 जजों समेत बड़े प्रशाशनिक अधिकारीयों ने भाग लिया। कोर्ट परिसर में लगे तिरंगे के निच्चे लोगों को नशे की खिलाफत करने और उससे बचने के अलावा ग्रीनरी को बचाने की शपथ दिलाई गई। इसके बाद सैशन जज दीपक गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया। जिसमे बड़ी संख्या में स्कूल और कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं दौड़ी। ADJ जगजीत सिंह और संजीव आर्य समेत कई अन्य न्यायिक अधिकारीयों तथा वकीलों ने साइकिल चलाकर कार्यक्रम में भागीदारी की। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित जैन ने बताया कि क्योंकि मैराथन नशे के खिलाफ थी इसीलिए वकीलों के साथ साथ युवाओं को भी इसमें शामिल किया गया ताकि वे इसके नुकसान को समझ सकें। जबकि हरियाली को बचाने के लिए भी बल देना मैराथन का उद्देश्य रहा।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static