अंबाला पुलिस स्टेशन ब्लास्ट केस का आरोपी गिरफ्तार, आंतकी शहजाद भट्टी के निर्देशों पर कर रहा था काम

punjabkesari.in Monday, Jan 26, 2026 - 02:49 PM (IST)

डेस्क : एस.एस.ओ.सी. मोहाली ने आतंकवादी शहजाद भट्टी के साथी को अंबाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया और पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर एक 30 बोर की पिस्तौल बरामद की है। 

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के तार अंबाला ब्लास्ट से जुड़े हैं। एस.एस.ओ.सी. ने आरोपी को दिसंबर माह में दर्ज एक केस के संदर्भ में अंबाला जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया है। एस.एस.ओ.सी. मोहाली दीपक पारिक ने बताया कि स्टेट स्पैशल ऑप्रेशन सैल ने पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शहजाद भट्टी के एक मुख्य साथी जिसकी पहचान रमन कुमार उर्फ गोलू, निवासी गंग्याल, जम्मू के रूप में हुई है, उसको 10 दिसम्बर, 2025 को दर्ज केस में अंबाला जेल से प्रोडक्टशन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया है। आरोपी को अदालत में पेश कर केस की जांच का हवाला देते हुए उसका रिमांड हासिल कर उससे पूछताछ के आधार पर उसकी निशानदेही पर 30 बोर पिस्तौल बरामद की गई है। 

शहजाद भट्टी के संपर्क में था और उसके निर्देशों पर काम कर रहा था। आरोपी लंबे समय से आतंकवादी पूछताछ के दौरान जांच में सामने आया कि आरोपी रमन कुमार गंग्याल, जम्मू में एक मांस की दुकान चलाता है। वह शुरूआत में इंस्टाग्राम के माध्यम से पाकिस्तान स्थित आतंकवादी शहजाद भट्टी के संपर्क में आया और उसके बाद लगातार उसके संपर्क में रहा। शहजाद भट्टी ने उसे यह पिस्तौल अपने एक गुर्गे के माध्यम से दी थी और लक्ष्य के बारे में जानकारी अभी सांझा नहीं की गई थी। जांच में सामने आया कि रमन कुमार को एक हफ्ते पहले अंबाला पुलिस ने अंबाला के पुलिस स्टेशन में हुए ब्लास्ट के मामले में गिरफ्तार किया था, जिसे शहजाद भट्टी के निर्देशों पर अंजाम दिया गया था। इसमें आरोपी ने भट्टी के कहने पर अपराधियों को वित्तीय सहायता प्रदान की थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static