सरकार और कर्मचारियों के बीच पिस रही जनता

punjabkesari.in Thursday, Jun 23, 2016 - 11:10 AM (IST)

मुलाना: पिछले कई दिनों से जारी डाटा एंट्री आप्रेटरों की हड़ताल से क्षेत्र में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भी विद्यार्थी अपने प्रमाण पत्र लेने तहसील परिसर में पहुंचे लेकिन वहां पर विद्यार्थियों को दस्तावेज नहीं मिले। जब विद्यार्थियों ने नायब तहसीलदार से संपर्क करना चाहा तो साहब भी अपनी सीट पर मौजूद नहीं थे। 

 

छात्र कमलजीत शेरपुर, रजत, शैंकी का कहना था कि सरकार को समय रहते नए आप्रेटर लगाने चाहिए थे। गुस्साए छात्रों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, छात्र प्रभजोत शेरपुर, राजन सैनी, नितिन सालेहपुर ने बताया कि उनको नई क्लासों में दाखिल होने के लिए जरूरी दस्तावेजों के लिए मुलाना तहसील में पिछले 10 दिनों से फाइलें जमा करवा रखी हैं लेकिन पिछले 10 दिनों से ही हम तहसील ऑफिस में आते हैं। हम अपनी समस्या किसे बताएं। लोगों का कहना है कि सरकार और कर्मचारियों को बैठकर मसले को सुलझाना चाहिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static