छात्र संघ चुनावों पर बोले अनिल विज

punjabkesari.in Wednesday, Jun 22, 2016 - 03:50 PM (IST)

अंबाला (कमलप्रीत): भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश भर के कॉलेजों में छात्र संघ के चुनावों की घोषणा के बाद आज सूबे के केबिनेट मंत्री ने अंबाला में पत्रकारों से बातचीत के बाद इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि छात्र संघ के चुनावों मांग काफी लंबे समय से चली आ रही थी, जिसे हमने पूरा किया। विज ने कहा कि इससे नई लीडरशिप उत्तपन होगी। बहुत देर से नई लीडरशिप राजनीति में नहीं आ रही, जिसके कारण घिसे पिटे नेता ही नजर आ रहे थे।

 

आर.के. आनंद द्वारा कांग्रेसी और आई.एन.एल.डी. विधायकों से एफिडेविट लेने के मामले में भी विज ने आनंद पर निशाना साधा और कहा कि आर.के. आनंद वकील हैं और वह इन्हें उलझा रहे हैं। 

 

कांग्रेसियों द्वारा योग दिवस पर फजूल खर्ची के आरोप और अन्य कटाक्षों पर विज ने पलटवार करते हुए कहा कि जो लोग योग का विरोध कर रहे हैं वो देश विरोधी हैं। आज योग के कारण भारत की पहचान पूरे विश्व में हैं। योग को आज यू.एन.ओ. ने भी स्वीकार कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static