‘मुझे रोज-रोज धमकी देने की जरूरत नहीं, बताओ कौन-सी जेल जाना है’

punjabkesari.in Saturday, Feb 23, 2019 - 10:20 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल/पांडेय): विधानसभा में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा काफी आक्रामक नजर आए।सदन की कार्रवाई के दौरान जब भ्रष्टाचार व पारदॢशता के मुद्दे पर एक-दूसरे पर छींटाकशी की जा रही थी तो हुड्डा ने मुख्यमंत्री खट्टर को चुनौती देते हुए कहा कि मुझे रोज-रोज धमकी देने की जरूरत नहीं है, बताओ कौन-सी जेल जाना है। हुड्डा ने सीधे मुख्यमंत्री की ओर इशारा करते हुए कहा कि सरकार खुद ही जज बन जाती है और खुद ही वकील। बताओ, मुझे कौन-सी जेल जाना है। रोज-रोज की धमकियों से मैं डरने वाला नहीं। हुड्डा ने कहा कि मैंने कोई गलत काम नहीं किया।

यदि ऐसा होता तो अब तक सरकार मेरे खिलाफ कोई भी कार्रवाई कर लेती। मुख्यमंत्री द्वारा चुप्पी साधने पर कै. अभिमन्यु ने हुड्डा की चुनौती पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें कानून व्यवस्था पर भरोसा रखना चाहिए। उन्होंने हुड्डा को सलाह दी कि वह अदालत का सहयोग करें और रोज-रोज की तारीखें लेने की बजाय मामले की सुनवाई होने दें। फैसला भी जल्द आ जाएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static