धर्म परिवर्तन मामले में शिव सेना ने किया प्रदर्शन, मसीह बोले-केस झूठा
punjabkesari.in Saturday, Aug 04, 2018 - 11:58 AM (IST)

अम्बाला(बलविंद्र): शिवसेना समर्थकों ने शुक्रवार को जबरन धर्म परिवर्तन मामले में एफ.आई.आर. दर्ज होने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसके पहले सभी कार्यकत्र्ता सैंट्रल जेल रोड, हर्बल पार्क, डी.सी. एवं ए.एस.पी. आवास से होते हुए जगाधरी गेट पहुंचे। यहां जमकर नारेबाजी करने के बाद प्रदर्शनकारी पुराना सिविल अस्पताल रोड होते हुए एस.पी. कार्यालय पहुंचे, जहां पर उन्होंने एस.पी. की अनुपस्थिति में डी.एस.पी. मुख्यालय मदन लाल को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की।
शिवसेना के प्रदेश प्रवक्ता धामी शर्मा, प्रदेश उप प्रमुख राकेश शर्मा और प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकुर अग्रवाल ने आरोप लगाया कि जबरन धर्म परिवर्तन मामले में 4 आरोपियों में से प्रदीप मसीह इसके अलावा सालों से बंद पड़े अखबार अम्बाला आइज समाचार पत्र के विज्ञापनों की आड़ में प्रशासन और समाज के भोले-भाले लोगों को गुमराह करके लाखों रुपए बटोर चुका है। उसके खिलाफ 420 का केस दर्ज किया जाए। यही आरोपी ईसाई समाज की जमीनों को गैर कानूनी तरीके से कब्जाने, जाली कागजात तैयार करके उन्हें बेचने के धंधे में भी संलिप्त है। जिसके लिए तुरंत कारवाई की जाए। इस पर डी.एस.पी. ने उपयुक्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।