गंदगी के कारण लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 26, 2019 - 09:56 AM (IST)

चरखी दादरी (पंकेस): गांव सांवड़ गोगान पाना के राजकीय अस्पताल व पशु चिकित्सालय के निकट रहने वाले ग्रामीणों को इन दिनों गली के कच्ची होने के कारण कई तरह की परेशानियों से दो-चार होना पड़ रहा है। पिछले काफी समय से इसे पक्की करने की मांग को उठाया जा रहा है लेकिन आज तक समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया है। गली कच्ची होने के कारण गंदगी का जमावड़ा हो गया है। जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं, दूषित पानी से उठती दुर्गंध ने उनका सांस लेना भी मुहाल कर दिया है। गली के बीचों-बीच खड़े पानी में मच्छर भी पनपने लगे हैं जिनके कारण बीमारी होने का अंदेशा भी बना हुआ है। 

समस्या से परेशान ग्रामीण मोनू, आशीष, रवि, नवीन, सतीश, नेमपाल, ईश्वर चंद, सूबेदार ओमप्रकाश, परमानंद, शिव कुमार, शंकर, पंच संजय, जोगेंद्र, विक्रम सिंह, घड़सी राम आदि ने बताया कि वे इस गली के स्थाई निवासी है। पिछले कई वर्षों से यह गली पक्की नहीं की जा रही है, जिसके कारण कई तरह की परेशानी होती है। कच्ची गली होने के कारण यहां अक्सर घरों से निकला हुआ दूषित पानी एकत्रित हो जाता है, जिसके कारण यहां स्थाई रूप से कीचड़ का जमावड़ा बना रहता है। जिसके कारण यहां से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static