Y Puran Kumar Suicide मामले में परिवार को न्याय दिलाने की मांग, फोगाट खाप ने सरकार से किया आग्रह

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 02:49 PM (IST)

चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : सर्वजातीय फोगाट खाप ने आईपीएस वाई पूरन मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठाई। फोगाट खाप के प्रधान सुरेश फोगाट ने कहा कि आईपीएस वाई पूरन मामले की न्यायिक और निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो, जबकि निर्दोषों पर कोई अन्याय न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस मामले में छोटे अधिकारियों की बजाय बड़े और दोषी अधिकारी हैं, जिन पर ठोस कार्रवाई होनी चाहिए।

सुरेश फोगाट ने परिवार को पूरा न्याय मिलने की भी मांग की और कहा कि दोषी किसी भी हालत में बचे नहीं। उन्होंने यह भी कहा कि यह मामला जातीय या राजनीतिक नहीं बनना चाहिए, क्योंकि आईपीएस वाई पूरन सभी वर्गों के थे और आईपीएस किसी एक जाति विशेष के नहीं बल्कि पूरे समाज के होते हैं।

खाप ने सरकार से परिवार को निष्पक्ष जांच के आधार पर न्याय दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सर्वखाप यदि कोई निर्णय लेंगी तो फोगाट खाप उनका समर्थन करेगी। न्याय सुनिश्चित करने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए संघर्ष जारी रखा जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static