केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात

punjabkesari.in Friday, Dec 21, 2018 - 10:37 AM (IST)

चंडीगढ़(बंसल): मनेठी में एम्स बनाने की घोषणा को पूरी करने के लिए केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। राव ने एम्स के साथ-साथ देश के प्रथम रक्षा विश्वविद्यालय पर बनने वाले एक्ट व दक्षिण हरियाणा में पानी की कमी की चर्चा भी प्रधानमंत्री से की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री ने बताया कि एम्स की घोषणा को पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया है। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में रिपोर्ट भी तलब की है।

उन्होंने बताया कि गुरुग्राम के बिनौला में बन रहे देश के प्रथम रक्षा विश्वविद्यालय के बारे में प्रधानमंत्री से चर्चा कर विश्वविद्यालय के लिए बनाए जाने वाले एक्ट को संसद में पारित करवाने की अपील की। प्रधानमंत्री ने इस दिशा में भी जल्द कदम उठाने का आश्वासन दिया है। राव ने कहा कि दक्षिण हरियाणा में गहराते भूजल स्तर पर भी प्रधानमंत्री को अवगत करवाया। उन्होंने प्रधानमंत्री से कहा कि जब तक रावी-व्यास का पानी नहीं मिलता, तब तक क्षेत्र को विशेष योजना के तहत पानी उपलब्ध करवाया जाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static