सीवर ट्रीटमेंट प्लांट को लेकर बोर्ड ने निगम को भेजा नोटिस

punjabkesari.in Thursday, Mar 21, 2019 - 10:21 AM (IST)

फरीदाबाद (दीपक पांडेय): बादशाहुपर स्थित नगर निगम के सीवर ट्रीटमेंट प्लांट ठीक से काम नहीं कर रहे हैं। यहां पर पुरानी मशीनरी लगी हुई है, जिससे पानी ठीक से ट्रीट नहीं हो पाता है। पानी के सैंपल फैल होने के चलते प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से नगर निगम को नोटिस भेजकर जवाब मांग गया है। अगर निगम की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड निगम पर कोर्ट केस करेगा। 

शहर में नगर निगम के चार सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बने हुए हैं। चारों की हालत इन दिनों खस्ता है। इनपर पुरानी मशीनें लगी हुई हैं, जो ठीक से काम नहीं करती हैं। ऐसे में पानी सही से ट्रीट नहीं हो पाता है। ठीक से ट्रीट न हुआ पानी नालों के माध्यम से यमुना नदी में जाता है। इससे यमुना का पानी भी दूषित होता है और ग्राउंड वॉटर पर भी इसका काफी बुरा प्रभाव पड़ता है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की तरफ से हाल ही में बादशाहपुर स्थित नगर निगम के दो सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों से पानी के सैंपल लिए थे। विभाग की जांच में सैंपल फेल पाए गए हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल ऑफिसर जयभगवान शर्मा ने बताया कि निगम ने सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों को ठीक से मेंटेन नहीं किया हुआ है। वहां पर मशीनें काफी पुरानी है, जो कई बार बंद हो जाती हैं। इसलिए पानी ठीक से ट्रीट नहीं हो पा रहा है। हमने निगम को नोटिस देकर सीवर ट्रीटमेंट को सुधारने के बारे में जवाब मांगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static