फरीदाबाद में पानी को लेकर चली गोलियां, 7 घायल (Video)

punjabkesari.in Monday, Dec 03, 2018 - 10:18 AM (IST)

फरीदाबाद(महावीर/सूरजमल): नेकपुर गांव से पानी की पाइपलाइन ले जाने को लेकर रविवार सुबह फायरिंग हुई व दबंगों ने लाठी-डंडे व फरसों से ग्रामीणों पर हमला कर दिया। हमले में 7 लोग घायल हो गए। गांव पाली के बिजेंद्र ने गांव नेकपुर में कुछ समय पहले एक प्लाट खरीदा था। उसने प्लाट पर पानी के लिए बोरिंग करवाई थी जिसे लेकर गांव में विरोध पनपने लगा। गांव के लोगों ने इस मामले में जिला प्रशासन सहित पुलिस प्रशासन को शिकायत की लेकिन किसी ने उनकी सुनवाई नहीं की।

इधर, बिजेंद्र शनिवार को गांव नेकपुर में पानी की 10 इंच पाइपलाइन पाली तक बिछाने के लिए खुदाई करवा रहा था जो कि 3 किलोमीटर लंबी थी। इसके बाद एक बार फिर लोगों में विरोध शुरू हो गया। इस बात को लेकर आज दोनों गांव के लोगों को सुबह पंचायत में बैठना था तभी पाली गांव के लोग आए और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमले में गांव के अमरजीत, सतबीर, मेहर चंद, प्रदीप, गिर्राज, होराम व देवेंद्र घायल हो गए। बल्लभगढ़ सिविल अस्पताल के डा. तरुण ने बताया कि नेकपुर गांव में यह झगड़ा हुआ है व उनके पास 7 लोग अभी इलाज करवाने के लिए पहुंचे हैं। सभी मरीज ठीक है। इनमें से 4 लोगों को फरीदाबाद के बादशाह खान अस्पताल में रैफर किया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static