पिता-पुत्र के बीच जमीनी झगड़ा, में पिता की मौत

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2015 - 09:30 PM (IST)

पलवल (कपूर): जमीन विवाद को लेकर बाप-बेटे के बीच हुई मारपीट में पिता की गहरे गड़्ड़े में गिरकर लगी चोटों के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के भतीजे की शिकायत पर आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। 

जांच अधिकारी नगेंद्र के अनुसार पलवल के गांव दुधौला निवासी प्रवीन ने शिकायत दी है कि पिछले काफी दिनों से उसके चाचा धर्मवारी व उसके पुत्र कृपाराम के बीच जमीन को लेकर झगड़ा चल रहा था। गत दिवस पीड़ित के चाचा का लडक़ा कृपाराम जबरन खेतों की जुताई करने चला गया तो पीछे से उसके चाचा धर्मवारी भी वहीं पहुंच गए। जहां पिता-पुत्र के बीच कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई शुरू हो गई।  इस दौरान धर्मवारी खेतों पर बने ट्यूबवेल के गहरे गड्ड़े में गिरा गया और उसका सर पानी के पंखे में जा लगा। जिस दौरान लगी गहरी चोटों के कारण धर्मवारी की मौत हो गई। पुलिस ने पीड़ित की के बयान पर आरोपी पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static