यूएई में कंपनी खोलने के नाम पर ठगे  50 लाख रुपए

punjabkesari.in Friday, Jan 11, 2019 - 02:05 PM (IST)

फरीदाबाद(ब्यूरो): यूएई में कंपनी खोलने के नाम पर पुलिस ने एक कंपनी मालिक व अन्य लोगों के खिलाफ 50 लाख रुपये ठगने के आरोप में मुकद्दमा दर्ज किया है। थाना सदर प्रभारी प्रहलाद सिंह भडाना ने बताया कि स्ट्रीट इंडस्ट्रीज कंपनी के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी शिबली ने शिकायत दी है कि वे गुलाम इक्यूपमेंट के साथ मिलकर यूएई में कंपनी लगा रहे थे। कंपनी लगाने के लिए राजेश मीणा व अन्य लोगों ने 50 लाख रुपये ले लिए। कंपनी ने कुछ सामान तो भारत भेजा, लेकिन राशि को ठग लिया। अब न तो कंपनी प्रबंध निदेशक यूएई में कंपनी लगा रहे हैं और न ही उनके 50 लाख रुपये वापस दे रहे हैं। पुलिस ने उनकी शिकायत पर धोखाधड़ी के आरोप में मुकद्दमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static