गंदगी के ढेर कालोनीवासियों के लिए बने परेशानी का सबब, दिनभर लगा रहता है पशुओं का जमावड़ा

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2020 - 12:04 PM (IST)

रतिया (सिंगला) : शहर की टिब्बा कालोनी की मुख्य गली में लगे हुए गंदगी के ढेरों के कारण कालोनीवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गंदगी के पास दिनभर पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। इससे हादसे का भी भय बना हुआ है। लोगों ने नगरपालिका प्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।

रविंद्र, साहिल, शेखर, सुनील, गुलशन, राजीव आदिलोगों ने बताया कि गली के प्रवेश द्वार के सामने अकसर ही गंदगी के ढेर लगे रहते हैं। सुचारु रूप से सफाई न होने के कारण समस्या गंंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि गंदगी में बेसहारा पशु मुंह मारकर गंदगी को इधर-उधर बिखरे देते हैं। जिससे आसपास के क्षेत्र में गंदगी का आलम बना हुआ है। लोगों का कहना है कि गंदगी पर हर समय पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे हादसे भी हो सकता है।

लोगों का कहना है कि इस जगह पर नियमित रूप से सफाई करवाई जाए और प्रतिदिन कूड़े का उठान किया जाए ताकि आमजन को आ रही परेशानियों से राहत मिल सके। वहीं नगरपालिका चेयरपर्सन बलजिंद्र कौर का कहना है कि जल्द ही समस्या का समाधान करवाया जाएगा। नियमित सफाई व कूड़े का उठान करवाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static