मोबाइल पर भेजे लिंक पर क्लिक करते ही तीन टांजेक्शन से निकाले 1.88 लाख रुपए

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2024 - 07:47 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर क्राइम थाना पश्चिम में जालसाजों द्वारा एक व्यक्ति से करीब 1.88 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जालसाज ने पीड़ित के वाट्सएप पर लिंक भेजा था। लिंक पर क्लिक करते ही मोबाइल हैंग हो गया और तीन बार में बैंक खाते में राशि कट गई। हालांकि पीड़ित ने बैंक जाकर अपना अकाउंट फ्रीज करा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरु कर दी है। 

 

 

सेक्टर-22 निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीते चार नवंबर को मेरे व्हाट्सएप पर एक संदेश मिला कि एचसीजी गैस की समस्या के बारे में दिए गए संपर्क नंबर वरिष्ठ अधिकारी से कॉल पर बात करें। व्हाट्सएप पर एक लिंक भी साझा किया और फॉर्म भरने के लिए कहा गया। इसके बाद क्रेडिट या डेबिट कार्ड के माध्यम से सात रुपये का भुगतान करने के लिए कहा गया। 

 

 

पीड़ित व्यक्ति द्वारा लिंक को ओपन करते ही जालसाजों ने उसका मोबाइल भी हैक कर लिया और सभी ओटीपी सहित अन्य जरूरी जानकारी हासिल कर ली। जालसाजों ने 69,900 रुपये, 49,000 रुपये व 69,900 रुपये की तीन ट्रांजेक्शन कर लिए। पहली बार 69,900 रुपये कटने के बाद पीड़ित अपने बैंक में गया और अधिकरियों को अपना बैंक अकाउंट फ्रीज करने को कहा। तब तक जालसाज 49,000 रुपये व 69,900 रुपये की भी ट्रांसफर कर चुका था। पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके खाते से कुल 1,88,807 रुपये राशि की धोखाधड़ी की गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static