24 घंटे में कोरोना के 3031 पॉजिटिव केस मिले

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 08:15 PM (IST)


गुडग़ांव ब्यूरो: स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना बुलेटिन अनुसार आज जिला में 1109 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए, वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के बढ़ते प्रसार को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला में टेस्टिंग अभियान की रफ्तार को बढ़ा दिया है। पिछले 24 घंटे में 12576 लोगों के सैंपल टेस्टिंग के दौरान जिला के 3031 नागरिकों में इस महामारी की पुष्टि हुई है। आज जिला में ओमिक्रोन का कोई नया मामला सामने नही आया। गुरुग्राम जिला में अब तक 1 लाख 87 हजार 631 व्यक्ति कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। अब जिला में 15175  मरीज एक्टिव हैं, जिनमें से 15063 होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।  जिला में व्यापक स्तर पर चलाये जा रहे टेस्टिंग अभियान के तहत अब तक 24 लाख 26 हजार 433 टेस्ट करवाए जा चुके हैं। जिनमें से 22 लाख 10 हजार 112 नेगेटिव आए हैं। वही कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए जारी वैक्सीनेशन अभियान के तहत अब तक वैक्सीन की 45 लाख 96 हजार 291 डोज दी जा चुकी हैं। जिला उपायुक्त डॉ यश गर्ग ने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपना टीकाकरण जरूर करवाए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static