पत्थरों से भरे डंफर ने कई वाहनों को मारी टक्कर, चालक फरार
punjabkesari.in Monday, Jan 12, 2026 - 08:12 PM (IST)
नूंह, (ब्यूरो): नूंह जिले के एनएच-248ए पर सोमवार की शाम को उस समय हड़कंप मच गया जब पत्थरों से भरे एक ओवरलोड डंफर ने बेकाबू होकर सड़क पर चल रहे और खड़े कई वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना में करीब आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि गनीमत रही कि कोई बड़ा जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हादसे के बाद डंफर चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पत्थरों से भरा डंफर तेज रफ्तार में था और नियंत्रण खो बैठा। सबसे पहले डंफर ने मंडीखेड़ा क्षेत्र में एक बलेनो कार को टक्कर मारी। इसके बाद उसने एक थार गाड़ी को चपेट में ले लिया और आगे बढ़ते हुए एक स्विफ्ट डिजायर कार को भी जोरदार टक्कर मार दी। डंफर यहीं नहीं रुका और नूंह बस अड्डे पर सवारियां बिठा रही राजस्थान रोडवेज की बस को भी टक्कर मार दी, जिससे बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
डंफर की टक्कर से क्षतिग्रस्त वाहनों के चालक और स्थानीय लोग डंफर का पीछा करते रहे और तुरंत डायल 112 पर घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही डायल 112 के इंचार्ज ईश्वर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पलवल टी प्वाइंट के पास डंफर को काबू में ले लिया, जबकि चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।
पुलिस ने डंफर को कब्जे में लेकर सिटी थाना नूंह पहुंचाया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सिटी थाना पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस द्वारा डंफर चालक की तलाश की जा रही है और वाहन के दस्तावेजों की भी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में डंफर के ओवरलोड होने की बात सामने आई है। इस घटना के कारण एनएच-248ए पर काफी देर तक लंबा जाम लगा रहा। सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे राहगीरों और यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित किया और जाम खुलवाया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।