बिजली कटौती से शहर में गहराया जल संकट

punjabkesari.in Friday, Oct 12, 2018 - 10:56 AM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): बढ़ती बिजली कटौती के साथ ही सिटी में पानी की किल्लत भी दिन पे दिन बढ़ती ही जा रही है। शहर के कई इलाकों में जहां सप्लाई का पानी भी बिना मोटर चलाए नहीं आता है, ऐसे इलाकों में घंटो हो रही बिजली कटौती के कारण लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। बिजली कटौती की समस्या भी बढ़ती ही चली जा रही है। शहर कई कलानियों में दिनभर में बिजली के कई कट लग रहे हैं। बिजली की बाधित आपूर्ती के कारण जलापूर्ती भी पूरी तरह से बाधित हो रही है। पानी की समस्याओं के चलते लगभग 25 फीसदी लोग पूरी तरह से टैंकरों पर आश्रित हैं। ऐसे में लोगों को जहां पीने के पानी के लिए बोतलों की खरीदारी करनी पड़ रही है, वहीं घरेलू काम-काज के लिए टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static