14 एकड़ में बने अवैध फार्महाउस पर डीटीपी का चला बुलडोजर
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 07:50 PM (IST)
नूंह, ब्यूरो: जिला नगर योजनाकार विभाग नूंह द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को तावड़ू तहसील के पाड़ा गांव में बड़ी कार्रवाई की गई। विभाग ने करीब 14 एकड़ भूमि पर बने तीन बड़े अवैध फार्महाउस और उनसे जुड़े ढांचों को ध्वस्त करते हुए पूरी जमीन को मुक्त करा लिया। इससे पहले विभाग ने सोहना रोड स्थित पढ़ेनी बस स्टैंड के आसपास भी अवैध निर्माण हटाकर कड़ा संदेश दिया था।
लगातार हो रही कार्रवाइयों से अवैध कॉलोनाइज़रों और बिल्डरों में हड़कंप है। जानकारी के अनुसार पाड़ा गांव में कुछ लोगों ने बिना किसी मान्यता व सरकारी स्वीकृति के बड़े पैमाने पर बाउंड्री वॉल, अधूरे फार्महाउस, डीपीसी निर्माण, इंटरलॉकिंग टाइल्स वाली सड़कें, प्लॉट डिमार्केशन और मिट्टी की पक्की सड़कें तैयार कर ली थीं। नियंत्रित क्षेत्र में इन अवैध गतिविधियों की सूचना मिलने पर जिला नगर योजनाकार विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भारी मशीनरी के साथ कार्रवाई शुरू की। कुछ ही घंटों में सम्पूर्ण अवैध संरचना जमींदोज कर दी गई। कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट प्रदीप सिंधु, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी नूंह और जिला नगर योजनाकार बिनेश कुमार के नेतृत्व में की गई, जबकि मानेसर थाना पुलिस सुरक्षा व्यवस्था संभालती रही।
अधिकारियों के अनुसार पूरी प्रक्रिया नियमानुसार और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। बिनेश कुमार ने सख्त संदेश दिया कि नियंत्रित क्षेत्र में बिना अनुमति कोई निर्माण अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध कब्जों और कालोनियों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों को किसी भी स्तर पर राहत नहीं मिलेगी। प्रशासन ने आमजन को सलाह दी है कि भूमि खरीद-फरोख्त या निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले विभागीय स्वीकृति अवश्य प्राप्त करें, अन्यथा नुकसान की जिम्मेदारी स्वयं की होगी। यह कदम जिले में संगठित, वैध और योजनाबद्ध विकास की दिशा में अहम माना जा रहा है।