खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 में बीएल एग्रो पवेलियन का उद्घाटन किया
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 04:59 PM (IST)

गुड़गांव, ब्यूरो : केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने आज नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 (डब्ल्यूएफआई) के उद्घाटन दिवस पर बीएल एग्रो पवेलियन का उद्घाटन किया, जहां अग्रणी एफएमसीजी ब्रांड अपने विजन और उत्पादों का प्रदर्शन करेगा। वर्ल्ड फूड इंडिया 2025 के दौरान, बीएल एग्रो अपनी सहयोगी कंपनी लीड्स कनेक्ट सर्विसेज के साथ मिलकर मंत्रालय और अन्य अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के साथ कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करेगी, ताकि देश में क्षमताएं विकसित की जा सकें और साथ ही विदेशों में अपनी घरेलू कृषि-तकनीक सेवाओं का विस्तार किया जा सके।
बीएल एग्रो पवेलियन का उद्घाटन करते हुए, भारतीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान ने कहा, "वर्ल्ड फूड इंडिया एक उद्योग सम्मेलन है जो भारत के खाद्य प्रसंस्करण क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों को एक साथ लाता है और उन्हें दुनिया के सामने अपनी अपार क्षमता प्रदर्शित करने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान करता है। मुझे आज यहां बीएल एग्रो के पवेलियन का उद्घाटन करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है। यह एक ऐसी कंपनी है जो वास्तव में भारत की समृद्ध कृषि विरासत और मॉर्डन इनोवेशन की अगुवाई करती है। गुणवत्ता, तकनीक और किसान के सशक्तिकरण पर अपने फोकस के माध्यम से, बीएल एग्रो सरकार के "मेक इन इंडिया" के वैश्विक खाद्य केंद्र के दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। मैं बीएल एग्रो टीम को उनकी उल्लेखनीय यात्रा के लिए बधाई देता हूं और भारतीय ब्रांड को अंतर्राष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचाने में उनकी निरंतर सफलता की कामना करता हूं।
इस अवसर पर बीएल एग्रो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (एमडी) आशीष खंडेलवाल ने कहा हम इस अवसर की शोभा बढ़ाने और बीएल एग्रो के हमारे पवेलियन का उद्घाटन करने के लिए चिराग पासवान के अत्यंत आभारी हैं। हम भारत में विश्व स्तरीय एग्रो-प्रोसेसिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। हमारा ध्यान खाद्य सुरक्षा बढ़ाने, निर्यात बढ़ाने और किसानों एवं ग्रामीण समुदायों के लिए सस्टेनेबल वैल्यू चेन बनाने पर है। अपने वादे के अनुरूप, अगले दो दिनों में हम अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए सरकार और अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों के साथ कई समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करेंगे। अगले दो दिन में, बीएल एग्रो भारत सरकार के खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय (एमओएफपीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करेगा, जिसका उद्देश्य भारत की कृषि प्रसंस्करण क्षमताओं को आगे बढ़ाना और वैश्विक खाद्य केंद्र के रूप में इसकी स्थिति को मजबूत करना है।
डब्ल्यूएफआई के तहत, लीड्स कनेक्ट सर्विसेज़ पुर्तगाल स्थित इनोवेशन एवं इन्वेस्टमेंट फर्म, ऑलपन्ना के साथ एक और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी, जिसका उद्देश्य प्रौद्योगिकी हस्तांतरण और पर्यावरण अनुकूल प्रक्रियाओं के माध्यम से कृषि में भारत-पुर्तगाल सहयोग को मज़बूत करना है। यह साझेदारी लैगर डो वेले की जैतून के तेल वैल्यू चेन के अंतर्गत लीड्स कनेक्ट के स्वामित्व वाले 360° एग्री एनालिटिक्स प्लेटफ़ॉर्म के शून्य-लागत वाले प्रूफ-ऑफ़-कॉन्सेप्ट (पीओसी) के साथ शुरू होगी। इसका उद्देश्य उत्पाद-बाज़ार अनुकूलता को प्रमाणित करना और यूरोप तथा उसके बाहर के लिए एक मानक अपनाने का मॉडल तैयार करना है।