कैबिनेट मंत्री के निवास पर कांस्टेबल ने किया सुसाइड, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 10:30 AM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): आज सुबह गुड़गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कैबिनेट मंत्री के निवास पर गुड़गांव पुलिस के एक कांस्टेबल का शव मिला। कांस्टेबल अपनी ड्यूटी पर मंत्री निवास पर बने गार्ड रूम में मौजूद था। सुबह जब पुलिसकर्मी यहां आए तो कांस्टेबल को मृत पाया जिसके बाद इसकी सूचना मंत्री सहित पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची सिविल लाइन्स थाना पुलिस ने शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से झज्जर के गांव सुखपुरा के रहने वाले जगबीर सिंह (49) गुड़गांव पुलिस में बतौर कांस्टेबल तैनात थे। उनकी ड्यूटी मंत्री राव नरबीर की सुरक्षा में थी। रात करीब ढाई बजे वह गार्ड रूम में मौजूद थे और यहां कॉफी के साथ ही कुछ नशीला पदार्थ खा लिया और अपनी जान दे दी। सुबह जब ड्यूटी बदलने के समय पर अन्य पुलिसकर्मी यहां पहुंचे तो जगबीर को मृत अवस्था में पाया। इसकी सूचना मंत्री राव नरबीर सहित सिविल लाइन्स थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेने के साथ ही मौके पर जांच शुरू कर दी।
पुलिस की मानें तो प्रारंभिक तौर पर जांच के दौरान पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि जगबीर सिंह कई दिनों से परेशान चल रहे थे। हाल ही में उनके परिवार में बच्चों ने अपनी मर्जी से शादी कर ली थी। एक ही गांव में शादी होने के कारण वह काफी परेशान चल रहे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि इसी से आहत होकर जगबीर ने यह कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। परिजनों और मृतक के साथियों से पूछताछ के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर मृतक ने किस पदार्थ का सेवन किया जिससे उसकी मौत हुई है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।