वेयरहाउस से चोरी करने के मामले में ईनामी बदमाश व उसकी पत्नी सहित चार गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Nov 06, 2025 - 10:08 PM (IST)

गुड़गांव (ब्यूरो): फर्रुखनगर में वेयरहाउस से चोरी करने के मामले में पुलिस ने पांच हजार के ईनामी बदमाश व उसकी पत्नी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर ईनामी बदमाश को दो दिन व उसकी पत्नी को एक दिन के रिमांड पर लिया है। जबकि एक आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 


दरअसल, फर्रुखनगर थाना पुलिस को हरियाणा स्टेट वेयरहाउस इंचार्ज ने शिकायत दी कि किसी ने वेयरहाउस फर्रुखनगर से जाली काटकर 50 कट्टे सरसों चोरी कर ली। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। मामले में फर्रुखनगर क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही करते हुए महिला सहित चार आरोपियों को काबू कर लिया। जिनकी पहचान राजस्थान के बहरोड़ निवासी अरविंद, सीकर निवासी मंजीत व हरियाणाा के हिसार निवासी भजनलाल उर्फ भजना (36 वर्ष) तथा उसकी पत्नी चिडिय़ा को काबू कर लिया।

 

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी चोरी करने के आदतन अपराधी है। आरोपी वेयरहाउस को टारगेट करते है व उसकी जाली काटकर अनाज चोरी करके ले जाते है। इन्होंने वेयरहाउस की जाली काटकर उससे सरसों से भरे 50 कट्टे चोरी किए थे। जिसे रोहतक व हिसार की मंडी में बेच दिया। आरोपियों ने गुरुग्राम में चोरी करने की पांच, जिला अंबाला में हथियार के बल पर लूट करने की एक, हिसार में चोरी करने की एक, झज्जर से चोरी करने की एक व रोहतक में चोरी करने की एक वारदात को अंजाम देने के खुलासा किया।

 

आरोपी भजनलाल उर्फ भजना पर जिला हिसार में शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज केस में हिसार पुलिस द्वारा गिरफ्तारी पर पांच हजार का ईनाम घोषित किया हुआ था। आरोपी भजनलाल पर चोरी करने, लूटपाट करने, डकैती करने, शस्त्र अधिनियम, मारपीट करने, अवैध हथियार के बल पर लूट करने के तहत हरियाणा व राजस्थान के जिलों में कुल 53 केस दर्ज हैं। आरोपित महिला चिडिय़ा पर लूट करने के तहत एक केस हिसार में व लूटपाट करने के तहत एक केस फरीदाबाद में पहले भी दर्ज है। आरोपी मंजीत पर चोरी करने, लूटपाट करने, मारपीट करके लूट करने के तहत कुल 12 केस हरियाणा व राजस्थान में पहले भी दर्ज है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

static