स्कूलों में लगाए देशी पेड़, किया सतत विकास पर जागरूक

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2025 - 03:00 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन ने इम्पीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज के कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) सहयोग के तहत स्वच्छ एवं हरित फरीदाबाद मिशन के अंतर्गत फरीदाबाद के पाँच सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों में 50 देशी पेड़ लगाए। इस पहल के तहत छात्रों को पर्यावरण संरक्षण और सतत जीवनशैली अपनाने के लिए सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज वर्कशॉप भी कराई गईं।

 

फरीदाबाद में बढ़ता कचरा और वायु प्रदूषण: एक गंभीर चिंता

फरीदाबाद देश के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है, जहाँ वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) अक्सर ख़तरनाक स्तर पर पहुँच जाता है। औद्योगिक उत्सर्जन, निर्माण कार्यों से निकलने वाली धूल, और वाहनों से निकलने वाला धुआँ इस समस्या को और गंभीर बना रहे हैं। इसके अलावा, शहर में कचरा प्रबंधन एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। खुले में कचरा जलाना और अनियंत्रित कूड़ा-कचरा डंपिंग सेहत के लिए गंभीर खतरा बन चुका है।

 

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) और पर्यावरण मंत्रालय ने कई बार फरीदाबाद नगर निगम को कचरा प्रबंधन सुधारने के निर्देश दिए हैं, लेकिन ज़मीनी स्तर पर अभी भी कई समस्याएँ बनी हुई हैं। प्लास्टिक और जैविक कचरे के सही निपटान की कमी के कारण नालियाँ जाम हो जाती हैं, जिससे जलभराव और बीमारियों का खतरा बढ़ता है।

 

स्कूलों में पर्यावरण , कचरा प्रबन्धन की शिक्षा और वृक्षारोपण

इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए, ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन ने सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज वर्कशॉप के माध्यम से छात्रों को कचरा प्रबंधन, कार्बन फुटप्रिंट कम करने और पर्यावरण अनुरूप आदतें अपनाने के बारे में जागरूक किया।

 

प्रत्येक स्कूल में पाँच देशी पेड़ लगाए गए, ताकि वृक्षारोपण को बढ़ावा दिया जा सके और छात्रों को पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा मिले। इसके अलावा, ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन ने छात्रों को मेटल वाटर बॉटल्स वितरित कीं, जिससे सिंगल-यूज़ प्लास्टिक बोतलों के उपयोग को कम किया जा सके। पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े के बैग दिए गए, और लड़कियों को पुन: उपयोग योग्य कपड़े के पैड किट्स वितरित की गईं, जिससे प्लास्टिक से बने सैनिटरी पैड्स के उपयोग को कम किया जा सके। साथ ही, छात्रों को एक विशेष पुस्तिका दी गई, जिसमें कचरा प्रबंधन, नागरिक जागरूकता और नवीकरणीय ऊर्जा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई थी।

 

‘क्लीन एंड ग्रीन फरीदाबाद मिशन’ का भविष्य

इस पहल को लेकर ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के सह-संस्थापक गौरव मिश्रा ने कहा, "हमारा लक्ष्य इम्पीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज के सहयोग से फरीदाबाद के प्रत्येक स्कूल तक पहुँचना और 'क्लीन एंड ग्रीन फरीदाबाद मिशन' के माध्यम से शहर को एक सतत और पर्यावरण-अनुकूल दिशा में ले जाना है।"

 

ग्रीन पेंसिल फाउंडेशन के संस्थापक सैंडी खांडा ने इम्पीरियल ऑटो इंडस्ट्रीज की CSR टीम, विशेष रूप से दिव्या कुमारी का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने फरीदाबाद के पाँच सरकारी स्कूलों में सतत विकास कार्यशालाओं को सफलतापूर्वक संचालित करने में सहयोग दिया ।

 

यह पहल न केवल फरीदाबाद में पर्यावरण सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह छात्रों को हरे-भरे और स्थायी भविष्य के निर्माण के लिए प्रेरित करने में भी सहायक होगी। यदि इस तरह के प्रयास लगातार होते रहें, तो आने वाले वर्षों में फरीदाबाद को स्वच्छ और प्रदूषण-मुक्त शहर बनाने की दिशा में ठोस प्रगति संभव है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static