गुड़गांव में जानवरों की देखभाल करेंगे अभिनेता रणदीप हुड्डा, 20 घोड़ों को लिया गोद (Pics)

punjabkesari.in Sunday, Jan 17, 2016 - 01:04 PM (IST)

गुड़गांव (राशि मनचंदा): इस दुनिया में पशु पक्षियों के प्रति लोगों का अपना एक अलग प्यार होता है। कई लोग जानवरों से इतना प्यार करते है कि उनके लिए अपनी पूरी जिंदगी नाम कर देते है लेकिन फिल्मी पर्दे से बाहर आकर अभिनेता रणदीप हुड्डा ने ऐसी स्क्रीप्ट लिखी कि सभी के आंखों के सरताज बन गए।

अभिनेता रणदीप हुड्डा ने पूरा एक दिन ऐसे पशु पक्षियों के साथ बिताया जो गुड़गांव के फार्म हाउस में रेस्क्यू के बाद पहुंचे और उनका इलाज चल रहा है।

हाथी मेरा साथी दूध का कर्ज, तेरी मेहरबानियां एंटरटेनमेंट। जी हां ये ऐसी फिल्मे है जो सभी के ज़हन में बेजुबान जानवारों के प्रति एक अलग नजरियां पेश करती है। सिनेमा की ये बड़ी फिल्मों को कामयाबी ही बेजुबान पशु पक्षियों ने ही दिलाई थी।

यही नहीं इन कुत्ता, बिल्ली, घोडा, हाथी, सांप ने लोगों के दिलों पर ऐसी छाप छोड़ी की लोगों का प्यार जानवारों के प्रति बढ़ने लगा लेकिन फिल्मी पर्दे से बाहर आकर एक असलियत जिंदगी में ये प्यार नजर आए तो वास्तव में ही एक मिसाल बन जाता है और ये मिसाल किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवूड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने पेश की है कि लोग उन्हें फिल्मी पर्दे के अलावा उन्हे एक दूसरे रुप में भी जानेंगे।

गुड़गांव के एक फार्म हाउस में पहुंचकर रणदीप हुड्डा ने पूरा दिन पशु और पक्षियों के साथ बिताया रणदीप हुड्डा ने इस फार्म हाउस से ऐसे कुछ घोडों को अडपोट किया है जो घायल है और उनके इलाज और खाने का खर्चा अब रणदीप हुड्डा ही करेंगे।

यही नहीं पशु और पक्षियों के साथ इनता प्रेम रणदीप हुड्डा को जब नजर आया कि वो जैसे ही फार्म हाउस में पहुंचे तो उन्होने बैठना उचित नहीं समझा और पशु पक्षियों के बीच जाकर उन्होने उनके बारे में जानकारी ली।

रणदीप हुड्डा ने करीब 20 ऐसे घोड़ों को भी एडपोट किया जिन्हे वो अपने साथ अपने फार्म हाउस में रखेंगे। यही नहीं जो गुड़गांव के इस फार्म हाउस में कुत्ते, बिल्ली,घोडे, पक्षी और दूसरे जानवर है उनके लिए भी हर महीने रणदीप हुड्डा अपने खर्चे पर चारा भेजेंगे।

गुड़गांव में फ्रेडीकोड फार्म में इन जानवरों की देखभाल किया जाती है। इस फार्म में घायल, रेस्क्यू, और आवार घूम रहे जानवरों को रखा जाता है। रणदीप का ये प्रेम और जज्बा एक प्रेरणा है। इस समाज के लिए संदेश है।

जानवरों के प्रति दरियादिली का बहरहाल एक तरफ इंसान को नोंच रहा है तो दूसरी तरफ अपनी व्यवस्थ जिंदगी से कुछ समय निकालकर उन बेजुबानों के दर्द को अपना दर्द बनाकर उनके लिए कुछ कर गुजरने की चाह ने लोगों के बीच रणदीप के इस कदम ने इस स्टार को पर्दे से ही नहीं एक असल जिंदगी में भी हीरों बना दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static