लंदन वॉल्व्स 2024 में भारत का शानदार प्रदर्शनः हार्ट वॉल्व इनोवेशन में मेरिल की बड़ी उपलब्धि
punjabkesari.in Friday, Nov 29, 2024 - 06:40 PM (IST)
गुड़गांव ब्यूरो : कार्डियोवैस्कुलर एवं स्ट्रक्चरल हार्ट सोल्युशन्स में विशेषज्ञता रखने वाली अग्रणी ग्लोबल मेड-टेक कंपनी मेरिल लाईफ साइसेंज़ ने पीसीआर लंदन वॉल्व्स 2024 और जीआईएसई 2024 (नेशनल कॉन्ग्रेस ऑफ इटैलियन सोसाइटी ऑफ इंटरवेंशनल कार्डियोलोजी) में मायवॉल ऑक्टाप्रो ट्रांसकैथेटर हार्ट वॉल्व (टीएचवी) के लॉन्च के साथ उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। विज्ञान जगत के इन प्रतिष्ठित आयोजनों ने मेरिल को आधुनिक हार्ट केयर (दिल की देखभाल) के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए मंच प्रदान किया।
मायवॉल टीएचवी सीरीज़, जिसे ट्रांसकैथेटर एओर्टिक वॉल्व रिप्लेसमेन्ट (टीएवीआर) प्रक्रियाओं में आधुनिक योगदान के लिए जाना जाता है, ने मायवॉल ऑक्टाप्रो टीएचवी के साथ नए बेंचमार्क स्थापित किए हैं। इस नई पेशकश के साथ लो फ्रेम फोरशॉर्टनिंग की शुरूआत हुई है, जो ऑपरेटर को बेहतर नियन्त्रण देता है और सटीक डिप्लॉयमेन्ट के साथ प्रक्रिया में पूर्वानुमान को बेहतर बनाता है। इसके अलावा साइज़ मैट्रिक्स की बात करें तो इसमें कन्वेंशनल, इंटरमीडिएट और एक्स्ट्रा-लार्ज वॉल्व साइज़ शामिल हैं, ताकि मरीज़ के शरीर की संरचना के अनुसार सही साइज़ का वॉल्व चुना जा सके।
डॉ अशोक सेठ, चेयरमैन, फोर्टिस एस्कॉर्ट्स हार्ट इंस्टीट्यूट एवं फोर्टिस हेल्थकेयर मेडिकल काउन्सिल, दिल्ली ने कहा, “हम नए मायवॉल ऑक्टाप्रो के लॉन्च के लिए मेरिल लाईफ साइन्सेज़ को बधाई देते हैं। हमें गर्व है कि मेरिल ट्रांसकैथेटर स्ट्रक्चर थेरेपी में नए बेंचमार्क स्थापित करना जारी रखे हुए है और उन्हें सुरक्षित एवं प्रभावी तरीके उपलब्ध करा रही है। ऑक्टाप्रो टीएचवी नेक्स्ट-जनरेशन बैलून एक्सपेंडेबल वॉल्व मिनिमल फॉरशॉर्टनिंग है, जो सटीक डिस्प्लॉयमेन्ट और अलाइमेन्ट को सुनिश्चित करता है। इसक अलावा नौ वॉल्व साइज़ (जिसमें इंटरमीडिएट और एक्स्ट्रा-लार्ज साइज़ शामिल हैं) के चलते मरीज़ के शरीर की संरचना के अनुसार सही साइज़ का वॉल्व चुना जा सकता है। वास्तव में, मायवॉल टीएचवी सीरीज़ के तकरीबन 50 फीसदी इम्प्लान्ट इंटरमीडिएट-साइज़ के डिवाइस होते हैं, जिससे ऑपरेटर को मरीज़ की शरीर की संरचना के लिए ज़्यादा विकल्प मिलते हैं।“
डॉ रजनीश कपूर, चेयरमैन, इंटरवेंशनल कार्डियोलोजी, मेदांता द मेडिसिटी, गुरूग्राम, हरियाणा ने कहा, “हमारी TAVI प्रेक्टिस बेहद व्यस्त है और मेरे सभी मरीज़ जिनका इलाज मायवॉल ऑक्टाप्रो के साथ किया गया है, वे स्वस्थ हैं। उनका इलाज पूरी तरह से सफल रहा है। मायवॉलऑक्टाप्रो टीएचवी, ट्रांसकैथेटर हार्ट वॉल्व टेक्नोलॉजी में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। सटीक समाधान उपलब्ध कराने की मेरिल की प्रतिबऋता ग्लोबल मेडिकल कम्युनिटी को निरंतर प्रेरित कर रही है। उनकी पूरी टीम को इस काम के लिए बहुत-बहुत बधाई।“
इस उपलब्धि पर बात करते हुए संजीव भट, सीनियर वाईस प्रेज़ीडेन्ट, कॉर्पोरेट स्ट्रैटेजी, मेरिल लाईफ साइंसेज़ ने कहा, ‘‘इस विश्वस्तरीय मंच पर मायवॉल ऑक्टाप्रो टीएचवी को इतनी अच्छी प्रतिक्रिया मिलना, एओर्टिक स्टेनोसिस के लिए आधुनिक समाधान उपलब्ध कराने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। हमें खुशी है कि हमें टीएवीआर टेक्नोलॉजी को आधुनिक बनाने तथा इनोवेशन के ज़रिए मरीज़ों के परिणामों में सध्ुार लाने के लिए दुनिया भर के चिकित्सकों के साथ मिलकर काम करने का मौका मिला है।
पीसीआर लंदन वॉल्व्स 2024 के दौरान मेरिल ने अपने लैण्डमार्क ट्रायल और अध्ययनों के परिणाम प्रस्तुत किए, जिसने मायवॉल ट्रांसकैथेटर हार्ट वॉल्व सीरीज़ की सुरक्षा और दक्षता को स्थापित किया है। यूरोइन्वेन्शन जर्नल में प्रकाशित परिणाम इस बात की पुष्टि करते हैं कि मायवॉल टीएचवी इम्प्लान्ट के 30 दिनों बाद भी सेपियन और इवॉल्ट वॉल्व सीरीज़ से कम नहीं हैं। ये परिणाम इसे स्ट्रक्चरल हार्ट इंटरवेंशन्स में भरोसेमंद समाधान के रूप में स्थापित करते हैं।
ये परिणाम मायवाल् और सेपियन की सुरक्षा और प्रभाविता की तुलना पर रोशनी डालते हैं (24.7 फीसदी और 24.1 फीसदी), जहां मायवॉल में सुपिरियर हीमीडायनामिक परफोर्मेन्स और परमानेन्ट पेसमेकर इम्प्लान्ट की दर कम है (15.0 फीसदी बनाम 17.3 फीसदी)। इसी तरह मायवॉल टीएचवी सीरीज़ का परफोर्मेन्स कम्पोज़िट एंडपॉइन्ट्स में इवॉल्ट के समकक्ष है (24.7 फीसदी बनाम 30 फीसदी)। ये परिणाम मध्यम/ गंभीर वॉल्व रीगर्गिटेशन और पेसमेकर इम्प्लान्टेशन की दर कम करने के फायदे दर्शाते हैं। प्रभावी ओरिफिस एरिया की तुलना मायवॉल टीएचवी सीरज़ और इवॉल्ट टीएचवी सीरीज़ के 26 एवं 29 एमएम के बीच की गई, जो इसके मजबूत परफोर्मेन्स की पुष्टि करता है।
सम्मेलन के दौरान ट्रायल COMPARE-TAVI के परिणामों का अनावरण भी किया गया। COMPARE-TAVI की ओर से प्रोफेसर हेनरिक निस्सेन द्वारा पेश किए इन परिणामों में मायवॉल टीएचवी सीरीज़ और सेपियन टीएचवी सीरीज़ की तुलना की गई।
COMPARE-TAVI ट्रायल के मुख्य परिणाम
नॉन-इन्फीरियॉरिटी का प्रदर्शनः मायवॉल टीएचवी सीरीज़, एक साल के लिए कम्पोज़िट प्राइमरी एंडपॉइन्ट के नॉन-इन्फीरियॉरिटी मानकों पर खरी उतरी (मृत्यु, स्ट्रोक, मध्यम/ गंभीर एओर्टिक रीगर्गिटेशन और वॉलव का खराब होना), सेपियन टीएचवी सीरीज़ के लिए इसकी तुलनात्मक दरें इस प्रकार रहीं (13.8% vs. 13.0%, p = 0.02)।
पेशेन्ट-प्रोस्थेसिस मिसमैच का कम होनाः मायवॉल टीएचवी में पीपीएम की दर सेपियन सीरीज़ की तुलना में कम पाई गईं (17.5% vs. 28.6%), जो वॉल्व के लम्बे समय के लिए परफोर्मेन्स एवं मरीज़ों के परिणामों की दृष्टि से महत्वपूर्ण कारक है। मेरिल का मानना है कि इस उपलब्धि में चिकित्सकों, साझेदारों एवं मरीज़ों का उल्लेखनीय योगदान रहा है। मायवॉल ऑक्टाप्रो टीएचवी के लॉन्च के साथ मेरिल स्ट्रक्चरल हार्ट केयर समाधानों के माध्यम से मरीज़ों के जीवन को बेहतर बनाने की दिशा में अपने प्रयासों को जारी रखे हुए है।