कमला राइजिंग स्टार्स 2.0 अवॉर्ड्स : पीएम मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में परिवर्तनकारी 42 नायकों को मिला सम्मान

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 08:06 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में नई दिल्ली स्थित प्रधानमंत्री संग्रहालय में ''कमला राइजिंग स्टार्स 2.0 अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह का आयोजन कमला अंकीबाई घमंडीराम गोवानी ट्रस्ट द्वारा किया गया, जिसने समाज परिवर्तन में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 42 व्यक्तित्वों को सम्मानित किया। इस वर्ष कार्यक्रम की थीम ''ध्रुव तारा रही जो स्थिरता, मार्गदर्शन और दिशा का प्रतीक माना जाता है। इस संदेश को ध्यान में रखते हुए ऐसे व्यक्तित्वों को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल कीं साथ ही समाज को नई दिशा देने का काम किया। इस अवसर पर देश के कई प्रतिष्ठित नेता, विचारक और समाजसेवी मौजूद रहे।

 

समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे भारत सरकार के कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने ऐसे आयोजनों को समाज को दिशा देने वाला बताया। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री,भारत सरकार सावित्री ठाकुर ने प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्पों को दोहराया जो कमला गोवानी ट्रस्ट भी कर रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने आत्मसंयम को व्यक्तित्व निर्माण का प्रथम सोपान बताया जो यह ट्रस्ट भी सिखा रहा है परमार्थ निकेतन, ऋषिकेश के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा राष्ट्र से केवल लेना नहीं बल्कि देना भी सीखने की भी ज़रूरत है। दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर निरंजन कुमार ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 में मूल्यपरक शिक्षा को बहुत महत्व दिया गया है जो आज के समय की ज़रूरत है। सज्जन यादव, अतिरिक्त सचिव, वित्त मंत्रालय ने विकसित भारत के निर्माण में सबसे जुड़ने का आह्वान किया।

 

ट्रस्ट की ट्रस्टी निदर्शना गोवानी ने इस अवसर पर कहा ''यह पुरस्कार केवल व्यक्तियों का सम्मान नहीं है, बल्कि उन मूल्यों और आदर्शों का भी उत्सव है, जिनसे समाज आगे बढ़ता है। सभी अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं को सम्मानित किया और उनके कार्यों की सराहना की। ''कमला राइजिंग स्टार्स 2.0 अवॉर्ड्स से सम्मानित किए गए व्यक्तित्व खेल, शिक्षा, पत्रकारिता, कला, समाज सेवा, उद्यमिता, पर्यावरण और प्रौद्योगिकी जैसे विविध क्षेत्रों से थे। इनमें से प्रत्येक को उनके संघर्ष, साहस और उपलब्धियों के लिए चुना गया, जिन्होंने अपने कार्यों से न केवल समाज को प्रेरित किया बल्कि भारत को वैश्विक पटल पर नई पहचान दिलाने में भी योगदान दिया। यह कार्यक्रम इस विचार को पुष्ट करता है कि बदलाव केवल सरकार या संस्थानों से ही नहीं आता, बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर उठाए गए साहसिक कदम भी बड़े परिवर्तन ला सकते हैं। कार्यक्रम में मीडिया जगत, अकादमिक जगत, भारत सरकार के उच्च अधिकारी और समाज के अन्य गणमान्य लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static