पंचायत के फरमान और माफी न मिलने से आहत था मौत को गले लगाने वाला सिपाही

punjabkesari.in Tuesday, Sep 23, 2025 - 10:25 PM (IST)

गुड़गांव,(ब्यूरो): कैबिनेट मंत्री राव नरबीर की सिक्योरिटी में लगा सिपाही जगबीर सिंह पंचायत के फरमान और ग्रामीणों से माफी न मिलने से आहत था। भतीजे निशु ने करीब चार महीने पहले अपने ही गांव की एक युवती स्वीटी से कोर्ट मैरिज कर ली थी। शादी करने के बाद निशु और स्वीटी गांव में नहीं आए। इसके बाद गांव में पंचायत हुई और पंचायत ने जगबीर के परिवार का बहिष्कार कर दिया। जगबीर की पत्नी बबली ने पुलिस को बताया कि गांव के सरपंच जयभगवान और उसकी पत्नी सुनील के पास वह मदद मांगने के लिए गए थे, लेकिन उन्होंने मदद करने की बजाय गांव में फरमान जारी कर दिया कि अगर कोई भी ग्रामीण जगबीर या उसके परिवार से बातचीत करेगा अथवा उनकी कोई मदद करेगा तो उस पर 21 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। सरपंच ने पूरे गांव में इसकी मुनादी भी करा दी थी। बावजूद इसके भी जगबीर पूरे गांव से माफी मांग रहा था ताकि उसके परिवार का इस तरह से बहिष्कार न किया जाए। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें। 

 

बबली ने पुलिस को यह भी बताया कि जगबीर की ड्यूटी कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के निवास पर थी। चार महीने पहले जब निशु ने गांव की ही स्वीटी से शादी कर ली थी तब से लड़की के परिवार वाले जगबीर और उनके पूरे परिवार से खफा थे और उन्हें बार-बार जान से मारने की धमकी भी दे रहे थे। बबली ने यह भी आरोप लगाया कि लड़की पक्ष की तरफ से लगातार उनके खिलाफ झूठी शिकायतें देकर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित भी किया जा रहा था। इस मसले को सुलझाने के लिए गांव में पंचायत भी हुई थी, लेकिन पंचायत में उनका बहिष्कार करने का फरमान जारी हुआ तो जगबीर और अधिक परेशान हो गया। इसी परेशानी के चलते जगबीर ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

 

आपको बता दें कि सोमवार रात को जगबीर कैबिनेट मंत्री राव नरबीर के घर पर गार्ड रूम में अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे। देर रात करीब दो बजे उन्होंने कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। मंगलवार सुबह जब ड्यूटी बदलने के वक्त दूसरे पुलिसकर्मी यहां आए तो उन्हों ने जगबीर को बेसुध हालत में देखा और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस, मंत्री को देते हुए जगबीर को आर्वी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सिविल लाइन थाना पुलिस ने मृतक जगबीर की पत्नी की शिकायत पर लड़की के पिता सुरेंद्र, मां नीलम, भाई अनुज सहित सरपंच जयभगवान उसकी पत्नी सुनील सहित दो अन्य कपिल और सुमित को नामजद करते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pawan Kumar Sethi

Related News

static