अंतिम संस्कार करने वाली कंपनी लास्ट जर्नी, शोक संतप्त परिवारों की कर रही मदद

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 03:50 PM (IST)

गुडगांव ब्यूरो : दिल्ली में स्थित, भारत का सबसे बड़ा अंतिम संस्कार सेवा प्रदाता 'लास्ट जर्नी' शोकग्रस्त परिवारों को उनकी सुव्यवस्थित और विश्वसनीय अंतिम संस्कार सेवाओं के साथ मदद करने का प्रयास कर रहा है। पिछले एक साल में उन्होंने पूरे भारत में 30,000 से अधिक परिवारों की अपनी सेवाओं से मदद की है जिसमें फ्रीजर बॉक्स से लेकर शव वाहन तक सब कुछ शामिल है। आधिकारिक विक्रेताओं के साथ उनकी सख्त नियामक शर्तें यह सुनिश्चित करती हैं कि अंतिम संस्कार सेवा क्षेत्र में स्थानीय सिंडिकेट द्वारा परिवारों का लाभ नहीं उठाया जा रहा है या उन्हें परेशान नहीं किया जा रहा है।

भारत के डेथ केयर इंफ्रास्ट्रक्चर के उत्थान के लिए, एमसीडी के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने के बाद लास्ट जर्नी ने दिल्ली भर में 3 श्मशान घाटों को गोद लिया। तीन में से दो श्मशान घाट अब जनता के लिए खुले हैं। वे सराय काले खां और द्वारका सेक्टर 24 में स्थित हैं जो उन्नत सीएनजी और इलेक्ट्रॉनिक श्मशान कक्षों से सुसज्जित हैं। वे मशीनें 70% तक कम प्रदूषण पैदा करती हैं और लोगों के लिए एक बहुत ही किफायती विकल्प भी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static