मां के साथ पैदल जा रहे थे भाई-बहन, तेज रफ्तार कार ने उजाड़ दिया हसता खेलता परिवार
punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 10:09 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): मां के साथ पैदल जा रहे नाबालिग भाई बहन की कार से कुचलने से मौत हो गई। वहीं, घटना में मां गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना फर्रूखनगर क्षेत्र के वर्ल्ड कॉलेज के पास हुई जहां तेज रफ्तार कार ने पूरी वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस ने 16 वर्षीय किशोर व 10 वर्षीय मासूम काे उनकी मां के साथ गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों भाई बहन से दम तोड़ दिया जबकि उनकी मां की हालत गंभीर बनी हुई है। मामले में फर्रूखनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
पुलिस के मुताबिक, बिरहेड़ा गांव की रहने वाली सपना गुरुवार दोपहर अपने बेटे 16 वर्षीय कार्तिक और 10 वर्षीय बेटी माही के साथ किसी जरूरी काम से फर्रुखनगर गई थी। शाम करीब साढ़े छह बजे जब तीनों पैदल वापस अपने गांव लौट रहे थे, तभी वर्ल्ड कॉलेज के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों सड़क पर काफी दूर जा गिरे और कार चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग तुरंत घायलों की मदद के लिए दौड़े। उन्हें पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने 10 वर्षीय माही को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसका बड़ा भाई कार्तिक जिंदगी और मौत की जंग लड़ते हुए शुक्रवार को दम तोड़ गया। घायल मां सपना का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जांच अधिकारी ने बताया कि फर्रुखनगर थाना पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने और हत्या की आशंका समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हमने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपी कार और उसके चालक की पहचान की जा सके। जल्द ही दोषी को गिरफ्तार कर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।