पवन राठी ने अरविंद केजरीवाल से महिला सम्मान योजना पर सवाल उठाए

punjabkesari.in Wednesday, Dec 25, 2024 - 05:41 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : पूर्व निगम पार्षद पवन राठी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से महिला सम्मान योजना के तहत पीला कार्ड जारी करने को लेकर सवाल उठाए हैं। राठी ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी   दिल्ली की महिलाओं को चुनावी फायदे के लिए गुमराह कर रही है। उन्होंने केजरीवाल से पूछा कि अगर उनकी पार्टी सच में महिलाओं के कल्याण के लिए काम कर रही है, तो योजना को ठोस सरकारी दस्तावेज़ में क्यों नहीं लिखा गया?

 

 

राठी ने पार्टी के खिलाफ कुछ घटनाओं का हवाला भी दिया, जैसे राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से हाथापाई कराना, दिल्ली सरकार के मंत्री द्वारा न्यूज एंकर के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल और पंजाब में महिला पत्रकार को जेल में डालने की घटनाएँ। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि पंजाब चुनाव में केजरीवाल ने 18 साल से ऊपर की महिलाओं को 1000 रुपए महीना देने का वादा किया था, लेकिन दो साल बाद भी किसी को यह राशि नहीं मिली।

 

इसके अलावा, राठी ने दिल्ली में महिलाओं को 2100 रुपए महीना देने के प्रस्ताव पर भी सवाल उठाए, यह कहते हुए कि इसके लिए आवश्यक धनराशि कहाँ से आएगी। उन्होंने गणना की और बताया कि यदि  1 करोड़ महिलाओं को यह राशि दी जाती है, तो कुल खर्च 2.52 लाख करोड़ रुपए होगा, जो कि एक अवास्तविक आंकड़ा है। राठी ने इस योजना पर विश्वास करने के बजाय, केजरीवाल से स्पष्ट जवाब मांगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static