विदेश भेजने के नाम पर महिला से ठगी
punjabkesari.in Monday, Aug 04, 2025 - 03:28 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): बेटी के साथ विदेश घूमने की चाह रखना एक महिला को भारी पड़ गया। वेबसाइट के जरिए एक टूर प्रोवाइडिंग कंपनी ने महिला को चूना लगा दिया। इसकी शिकायत उसने मानेसर साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, सिकंदरपुर बढा निवासी मीनाक्षी यादव ने बताया कि उन्होंने इंस्टाग्राम पर Travaura Group Tour का विज्ञापन देखा जिसके बाद अपनी बेटी के साथ वियतनाम घूमने का प्लान बनाया और उक्त टूर प्रोवाइडिंग कंपनी से संपर्क किया। महिला ने 23 फरवरी को संपर्क कर 26 फरवरी को दो टिकट बुक कराई। इसके लिए उन्होंने 5 हजार रुपए की राशि उन्हें भेज दी। दूसरी ईमेल प्राप्त होने के बाद उन्होंने करीब 62 हजार रुपए उन्हें भेजते हुए अपने व बेटी के सभी दस्तावेज उन्हें उपलब्ध करा दिए। उन्होंने वितयनाम जाने के लिए 25 मई की बुकिंग कराई थी जोकि उनका टूर 29 मई को पूरा होना था।
आरोप है कि दस्तावेज और पेमेंट लेने के बाद उन्होंने बताया कि एक सप्ताह में वीजा आ जाएगा। इसके लिए उनकी बात करण, मुस्कान और हरजस से हुई थी। शेष राशि का भुगतान करने के लिए वह लगातार उन पर दबाव बना रहे थे, लेकिन उन्होंने कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक, यात्रा से 10 दिन पहले यह राशि देने के लिए कहा। आरोप है कि इसके बाद से न तो उनका कोई फाेन आया और न ही उन्होंने कोई फान उठाया। ईमेल भेजने पर उनका जवाब आया कि आपको यह राशि 21 दिन में मिल जाएगी, लेकिन आज तक यह रकम वापस नहीं मिली है। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।