गुरुग्राम के रणबीर सैनी द्वारा बर्लिन वर्ल्ड गेम्स में गोल्ड जीतने का पीएम ने 'मन की बात' में किया जिक्र

punjabkesari.in Monday, Oct 30, 2023 - 07:09 PM (IST)

गुड़गांव, 30 अक्तूबर (प्रवेश) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में गुरुग्राम के ऑटिज्म के शिकार रणवीर सैनी का जिक्र किया। रणवीर सैनी नौ बार नेशनल चैंपियन, चार बार एशिया पैसफिक चैंपियन रहे हैं।

 

गोल्फ में गोल्ड मेडल जीतने वाले हरियाणा के रणवीर सैनी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात जिक्र होने के बाद परिवार व रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है। रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" का रविवार को 106वां एपिसोड प्रसारित हुआ। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री द्वारा रणवीर सैनी के बारे में बात करने पर खिलाड़ी के पिता डॉ. कार्तिकेय सैनी, माता बख्तावर सैनी, भाई रणविजय सैनी, बहन का नाम परिनाज सैनी अपनी खुशी जाहिर की।

 

 

पिता डॉ. कार्तिकेय ने बताया कि 'मन की बात' कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर उनके पास स्पेशल ओलंपिक कार्यालय से फोन आया था और उनसे रणवीर सैनी के बारे, गोल्फ में उसकी उपलब्धियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बताया कि पीएम ने एशियन गेम्स और पैरा एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की भी तारीफ की और पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई भी दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोल्फ में गोल्ड मेडल जीतने वाले हरियाणा प्रदेश के गुरुग्राम जिला निवासी रणवीर सैनी की भी तारीफ की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static