यहां सांस लेने में लग रहा है डर ? एक्यूआई- 397 से 372
punjabkesari.in Tuesday, Nov 11, 2025 - 07:48 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): मंगलवार को एक बार फिर से जिले की हवा जहरीली हो गई। शहर के चारो स्टेशनों की एक्यूआई घातक साबित हो रही है। सीपीसीबी के मुताबिक सेक्टर 51-397, ग्वाल पहाडी-397 गुडगांव-372 व विकास सदन की एक्यूआई-321 रिकार्ड की गई। विशेषज्ञों की मानें तो यह स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद खातक है। खासकर दिल व अस्थमा व एलर्जी के मरीजों के लिए। ज्ञात हो कि मंगलवार को शहर की फिजा अचानक बिगड गई। शाम पांच बजते ही अॅधेरे जैसे माहौल होने लगा। बताया गया है कि प्रदूषण कण जमीन पर आने के कारण लोगों को ऐसी स्थिति का सामना करना पडा।
सख्ती से ग्रेप-3 हुआ लागू
डीसी अजय कुमार ने बताया कि बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और निकटवर्ती क्षेत्र में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) के तीसरे चरण को जिले में लागू कर दिया है। यह कदम वायु गुणवत्ता को सुधारने और प्रदूषण के दुष्प्रभावों को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। जिसका हमारे स्वास्थ्य पर गहरा प्रभाव पड़ता है। वायु प्रदूषण नियंत्रण को लेकर ग्रैप नियमों की सख्ती से पालना करना बेहद जरूरी है।
आंखों पर भी व्यापक असर
वरिष्ट नेत्र सर्जन डा टीएन आहूजा ने बताया प्रदूषण कणों का सीधा असर हमारी आंखों पर पडता है। जिससे आंखों में संक्रमण के साथ उसके परदे प्रभावित होते है। समस्या के कारण आंखों में लाली के साथ लगातार पानी बहता रहता है।
धडकनें भी हो जाती है बेकाबू
वरिष्ट ह्दय रोग विशेषज्ञ डा अजय दुआ की मानें तो प्रदूषण की वजह से दिल व दमा के मरीजों की भी मुश्किलें बढ जाती है। ऐसे मरीजों को प्रदूषण का सामना करने से बचना चाहिए। प्रदूषण श्वसन नलिकाओं को प्रभावित करता है। एक स्थिति ऐसी आती है कि मरीज गंभीर हो जाता है।
कहां कितनी रही एक्यूआई
सेक्टर-51 एक्यूआई- 397 रेड जोन।
ग्वाल पहाडी एक्यूआई-397 रेड जोन।
गुडगांव की एक्यूआई- 372 रेड जोन में।
विकास सदन एक्यूआई-321 रेड जोन में।