सिंगर यूवी का  "Immy Timmy" हुआ ब्लॉकबस्टर, टी सीरीज से रिलीज होते ही 3 मिलियन लोगों ने देखा

punjabkesari.in Wednesday, Jan 28, 2026 - 07:06 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : फिल्म क्या कुल हैं हम के सुपरहिट गीत "जवानी ले डूबी" गाने वाले गायक यूवी का नया गीत "Immy Timmy" ज़बर्दस्त ब्लॉकबस्टर हुआ है. टी सीरीज द्वारा रिलीज ये गाना कुछ ही दिनों मे 3 मिलियन लोगों ने देख लिया है। ये गीत इंस्टा और Spotify पर ट्रेंड कर रहा है. देखा जाए तो यूवी का ये गीत 2026 का पहला हिट पार्टी सॉन्ग बन गया है। इस खूबसूरत गाने पर बेशुमार रील भी बन रही है।

 

ये गाना इम्मी टिम्मी म्यूज़िक लेबल टी-सीरीज़ पर रिलीज़ हुआ है। सलिल अमृते इस गीत के गीतकार और कम्पोजर हैं साथ ही वह म्युज़िक प्रोड्यूसर भी है। गाने को सुल्ताना रोज और यूवी ने गाया है. शानदार वीडियो मे पुष्कर जोग और करिश्मा सैनी ने अभिनय किया है। उल्लेखनीय है कि अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा, भूलभुलैया 2 और पार्ट 3 के बैकग्राउंड वोकल यूवी ने किए थे. जी टीवी पे प्रसारित होने वाले शो सारेगामापा पर यूवी पिछले पांच वर्षों से जूरी मेंबर भी हैं. अब उनका ये नया पार्टी सॉन्ग इम्मी टिम्मी बेपनाह चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static