खांडसा एकलव्य तीर्थ निर्माण को लेकर प्रतिनिधि मण्डल मिला राज्यपाल से

punjabkesari.in Tuesday, Jan 18, 2022 - 07:24 PM (IST)


गुडग़ांव ब्यूरो: खांडसा एकलव्य तीर्थ के निर्माण व उत्थान को ले एकलव्य टीम का प्रतिनिधि मण्डल हरियाणा के राज्यपाल से उनके निवास स्थान पर जाकर मिला और टीम ने उनको पुष्पगुच्छ व एकलव्य का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। राज्यपाल  ने भी विषय को गंभीरता से लेते हुए, आश्वासन दिया कि एक बार टीम द्वारा निरीक्षण करवा कर इस विषय को आगे बढ़ाएंगे और इस विश्व धरोहर के लिए जो भी मदद होगा करेंगे और हरियाणा सरकार से भी अनुरोध करेंगे। अभिनेता राज चौहान ने भी उम्मीद जताई है कि हरियाणा सरकार खांडसा गांव स्थित एकलव्य तीर्थ के विकास के लिए हर सम्भव मदद करेगी। मालूम हो कि खांडसा गांव जो पहले खांडव वन कहलाता था महाभारत काल में गुरुद्रोण  की तपो भूमि थी।

एकलव्य यहां गुरुद्रोंण को अपना गुरु मान कर,अपनी धनुर्विद्या का अभ्यास करते थे। शम्मी अहलावत ने भी हरियाणा के राज्यपाल का एकलव्य तीर्थ निर्माण के प्रति दिलचस्पी दिखाने पर धन्यवाद किया है। राज्यपाल से मिलने गए प्रतिनिधिमंडल में एकलव्य टीम तेलंगाना के प्रदेश अध्यक्ष कुद्दड़ी कुमार, एकलव्य तीर्थ के अध्यक्ष सुनील कुमार, राकेश राघव, अंतर पाल, आदि शामिल थे। टीम ने भरोसा दिया है कि आगामी मकर सक्रांति तक एकलव्य तीर्थ का निर्माण लगभग पूरा हो चुका होगा। उन्होंने लोगों से इसमें ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने की अपील की है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static