पति ने अपनी पत्नी को पिकअप गाड़ी से टक्कर मारकर उतारा मौत के घाट
punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 06:56 PM (IST)

नूंह, (ब्यूरो): नूंह जिले के मोहम्मदपुर अहिर थाना क्षेत्र अंतर्गत तावडू-नोरंगपुर सड़क पर एक पति ने अपनी पत्नी को पिकअप गाड़ी से कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब महिला अपने भाई के साथ बाइक पर सवार होकर मायके जा रही थी। इस हादसे में मृतका के भाई ने खेतों में कूदकर अपनी जान बचाई। हत्या की वजह पति पत्नी में पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत के आधार पर पति बेटा सहित ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति शराब का आदि था, जो अपना शौक पूरा करने के लिए पत्नी को आए दिन पैसों के लिए टॉर्चर करता रहता था।
बहन के साथ मारपीट की खबर सुनकर पहुंचा भाई
मृतका महिला के भाई प्रदीप कुमार निवासी भिवाडी राजस्थान ने बताया कि शुक्रवार को उनके पास उनकी बहन संगीता (38) का फोन आया कि उसके साथ पति नरेंद्र निवासी कोटा खंडेवला मारपीट कर रहा है। जिसके बाद फोन नरेंद्र ने छीन लिया और कहने लगा कि 10 मिनट में बहन को लेकर जा वरना इसकी लाश लेकर जाएगा। कुछ देर बाद जब प्रदीप बहन संगीता के घर पहुंचा तो पति नरेंद्र और बेटा उसके साथ मारपीट कर रहे थे। जब भाई ने बीच बचाव किया तो दोनों उसके ऊपर भी जानलेवा हमला कर दिया। किसी तरह प्रदीप अपनी बहन को लेकर वहां से निकल गया।
सड़क पर चल रहे थे दोनों आरोपी ने पीछे से मार दी टक्कर:
प्रदीप ने बताया कि जब वह अपनी बहन को बाइक पर घर लेकर जा रहा था तभी पीछे से उनका जीजा प्रदीप पिकअप गाड़ी लेकर आया और आते ही उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों सड़क पर गिर गए। इस दौरान आरोपी ने गाड़ी पीछे लेकर उसकी बहन पर चढ़ा दी। आरोपी तब तक बहन को कुचलता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। जिसके बाद आरोपी ने प्रदीप के ऊपर भी गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन प्रदीप ने खेतों में कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और रास्ते पर जाम जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान आरोपी गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देता हुआ वहां से भाग गया।
2005 में हुई थी दो बहनों की शादी:
मृतका के भाई ने बताया कि उनकी दो बहनों की शादी वर्ष 2005 में हुई थी। जिसमें संगीता नरेंद्र के घर में थी और छोटी बहन ललिता रवि के घर में है। संगीता पर दो बच्चे है। उनके जीजा प्रदीप को शराब की लत लगी हुई है। जो आए दिन बहन से पैसों की मांग करता रहता था। उक्त आरोपी को करीब 5 महीने पहले 90 हजार रुपये दिए थे। उसके बाद 2 लाख रुपये और पहुंचाए गए। शुक्रवार को भी आरोपी डेढ़ लाख रुपए की मांग कर रहा था। उनकी छोटी बहन ललिता के साथ भी उसका पति रवि, सास शीला देवी, ससुर ओमकार मारपीट करते है। उन्हें डर लग रहा है कि उनकी छोटी बहन के साथ भी आरोपी इस तरह की घटना को अंजाम दे सकते है। घटना के बाद आरोपी नरेंद्र मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही तावडू डीएसपी देवेंद्र सिंह और थाना मोहम्मदपुर अहिर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नूंह के सरकारी अस्पताल में रखवा दिया है।