नौकरानी ने दंपत्ति को लगाई 13 लाख की चपत

punjabkesari.in Friday, Jul 30, 2021 - 10:14 PM (IST)

गुडगांव ब्यूरो: प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए घरेलु कामकाज के लिए रखी नौकरानी ने दंपत्ति को 13 लाख रुपए की चपत लगा दी। नौकरानी ने एक माह तक काम करने के बाद दंपत्ति से झगड़ा किया और चली गई। नौकरानी के जाने के बाद जब दंपत्ति ने अपना घर की अलमारी को देखा तो वारदात का खुलासा हुआ।

दंपत्ति  की शिकायत पर सेक्टर-50 थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।पुलिस को दी शिकायतमें सेक्टर-49 वाटिका सिटी निवासी संजय मल्होत्रा ने बताया कि वह 10 साल से यहां रहते हैं। घरेलू कामकाज के लिए उन्हें नौकरानी की तलाश थी। इंटरनेट से एक प्लेसमेंट एजेंसी का नंबर ढूंढकर उन्होंने अंशु किंची से बात की, जिसने पश्चिम बंगाल निवासी शेफाली दास से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर बात कराई। वेतन तय होने के बाद उन्होंने शेफाली की ट्रेन की टिकट बुक करा दी, जिसके बाद वह दिल्ली पहुंच गई। दिल्ली से संजय ने शेफाली दास को कैब के जरिए अपने घर बुलवाया और रहने के लिए एक अलग कमरा दे दिया। संजय ने आरोप लगाया कि शेफाली दास ने कुछ दिन तो सही तरह से कार्य किया, लेकिन बाद में वह उन्हें परेशान करने लगी। संजय की पत्नी के साथ शेफाली का झगड़ा होने लगा। इस पर उन्होंने शेफाली को नौकरी छोड$कर जाने के लिए कह दिया, लेकिन वह नहीं गई। 17 जुलाई को उन्होंने शेफाली को दिल्ली भेज दिया। इसके बाद 24 जुलाई को जब वह घर पर सामान चेक कर रहे थे तो उनके घर से गहने व नकदी गायब मिली, जिनकी कीमत करीब 13 लाख रुपए है। इस पर उन्होंने प्लेसमेंट एजेंसी संचालक अंशु किंची से भी बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं मिला। इस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर मामला दर्ज कराया है। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static