मरीज ने डाक्टर पर लगाया हाथापाई का आरोप, सीएम विंडो में शिकायत

punjabkesari.in Thursday, Jul 12, 2018 - 12:34 PM (IST)

नूंह,(ब्यूरो): पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में अपना इलाज कराने आए एक व्यक्ति ने केंद्र में कार्यरत एक डाक्टर पर दुव्र्यवहार करने, धक्का-मुक्की तथा हाथापाई करने का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने डाक्टर की शिकायत सी एम विंडो में कर डाक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। शिकायतकर्ता किरणपाल निवासी नैवाना ने बताया कि बीते सोमवार को गांव में उसका झगड़ा हो गया था। जिसमें वह, उसका बेटा व भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिसका इलाज कराने व मेडिकल कराने वे पुन्हाना सामुदायिक स्वास्थय केंद्र गए थे। 

जहां पर उन्हें डा. सुधीर मिले, जिनसे उन्होंने ईलाज के लिए कहा। डा. सुधीर ने उन्हें आधे घंटे कमरे के बाहर बैठने के लिए कहा। किरणपाल ने बताया कि गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनके भतीजे के हाथ व सिर से काफी खून बह रहा था। जिसका उन्होंने जल्द से जल्द ईलाज करने के लिए डा. सुधीर से कहा। जिसपर डा. सुधीर द्वारा उनसे गाली गलौच करते हुए हाथापाई तक की नौबत आ पहुंची। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static