टास्क के नाम पर 20 लाख की ठगी करने के दो आरोपी काबू
punjabkesari.in Friday, Sep 15, 2023 - 09:04 PM (IST)

गुडग़ांव, ब्यूरो : साईबर क्राईम वेस्ट पुलिस ने टेलीग्राम ऐप पर यूट्यूब टास्क के नाम निवेश कराकर 20 लाख की ठगी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से 2 मोबाईल फोन, 40 हजार रुपये व अन्य दस्तावेज बरामद कर कार्रवाई शुरु कर दी है।
दरअसल, साईबर क्राईम वेस्ट पुलिस को शिकायत मिली कि टेलीग्राम ऐप पर यूट्यूब टास्क के नाम निवेश कराकर पीडि़त से 20 लाख रुपए ठग लिए गए। जिकस पर पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। मामले में साईबर क्राईम वेस्ट पुलिस ने यूट्यूब टास्क के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान जींद के जुलाना निवासी हरिओम उर्फ रवि व मोहित के रुप में हुई। पुलिस ने हरिओम उर्फ रवि को पालम विहार, गुरुग्राम से व आरोपी मोहित को जुलाना जींद से काबू करके अभियोग में गिरफ्तार किया।
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने टेलीग्राम ऐप को माध्यम बनाकर यूट्यूब पर वीडियो लाइक करने के टास्क को पूरा करने पर मुनाफा कमाने का प्रलोभन दिया। वहीं पीडि़त को अपने विश्वास में लेकर रुपए इन्वेस्ट करवा दिए। शुरू में इन्होंने पीडि़त के खाते में मुनाफे/कमीशन के तौर पर रुपए भी ट्रांसफर कराए। बाद में अधिक मुनाफे का लालच देकर उससे 20 लाख रुपए इन्वेस्ट करवाकर ठगी करने की वारदात को अंजाम दिया। ठगी गई राशि को आरोपी हरिओम उर्फ रवि के बैंक खाता में जमा करवा गया था। खाते में रुपए ट्रांसफर करवाने के लिए आरोपी मोहित ने आरोपी हरिओम को कमीशन के तौर पर 10500 रुपए की राशि भी दी गई थी।