दो बैंकों के खाते से दो लाख रुपये की धोखाधड़ी

punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 07:22 PM (IST)


फिरोजपुरझिरका, (ब्यूरो): अज्ञात व्यक्ति द्वारा एक व्यक्ति के अलग-अलग दो बैंकों के खाते से 2 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। वही सतीश कुमार पुत्र शिवचरणदास निवासी पिकॉर सिटी ने पुलिस चौकी फिरोजपुर झिरका में दी अपनी शिकायत में बताया कि मेरे पास किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और मुझे अपना रिश्तेदार बताकर बातचीत करने लगा और उसकी भाषा मेरी किसी करीबी रिश्तेदार जैसी लग रही थी। उसने मुझसे पैसे लेने की बजाएं, 25000 हजार रुपए मुझे देने के लिए कहा की यह पैसे तुम्हारे पे फोन में डाल रहा हूं। जिसे आप रिसीव कर लेना, लेकिन मैंने उसे अपना करीबी समझकर 25000 हजार रुपए का रिसीव कर दिया। उसके कुछ मिनट बाद ही दोबारा मेरे पे फोन पे से 25000 हजार रुपए का मैसेज आया मैंने वह भी रिसीव कर लिए।

यह मेरा फोन पे अकाउंट एचडीएफसी आई बैंक से कनेक्ट था। फिर उसके कुछ मिनट बाद ही तीसरी बार 50,000 हजार रुपए का रिसीव मैसेज आया और मैंने रिसीव कर लिया। जब तक मेरे पास ट्रांजैक्शन का कोई मैसेज नहीं आया। में तब तक उसकी बातों में आकर हिटपोटाईज होता रहा। फिर उसने दोबारा चार बार 25000-25000 हजार रुपए मेरे एसबीआई बैंक द्वारा कनेक्ट फोन पे से भी मेने रिसीव कर लिए। जब तक दोनों बैंकों से ट्रांजैक्शन का कोई भी मैसेज नहीं आया। जब मैंने इस बात की पूछताछ दोनों बैंकों में जाकर की। तो में दो लाख रुपए से लुट चुका था।वही चौकी प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि लोग सावधानी नहीं बरतने के कारण अपने आप अपना नुकसान कर रहे हैं। जबकि पुलिस विभाग बार-बार लोगों को ऑनलाइन ठगी के बारे में जानकारी दे रही है। मगर पढ़े लिखे लोग भी इस बात से अंजान बने हुए हैं। हालांकि शिकायत मिल चुकी है। अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और यह मामला साइबर क्राइम को भेज दिया गया है। साइबर क्राइम टीम की मदद लेकर जल्द ही आरोपी को पकड़ कर उक्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Recommended News

Related News

static