अग्रकुल के माध्यम से दिल्ली के वैश्य समाज को एकजुट करेंगे विष्णु मित्तल

punjabkesari.in Monday, Oct 17, 2022 - 08:00 PM (IST)

गुड़गांव ब्यूरो : समाजसेवी और दिल्ली भाजपा के कोषाध्यक्ष अब अग्रकुल संस्था के माध्यम से दिल्ली के वैश्य समाज को एकजुट करने की मुहिम में जुटेंगे। संस्था की पहली बैठक सोमवार को दिल्ली के एकात्म भवन में हुई जिसमे भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल सहित दिल्ली के सभी इलाको के वैश्य समाज के प्रमुख लोग उपस्थित थे। 

 

बैठक का मकसद वैश्य समाज की विरासत,संस्कृति और समाज का देश के प्रति योगदान को रेखांकित करना और एकजुट होकर अपनी समस्याओं पर मंथन करना था। संस्था लगातार पूरी दिल्ली में मिशन चलाकर वैश्य समाज के लोगों को सेवा भाव से लामबंद करने का काम करेगी। मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित भाजपा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने कहा संस्था जिन सामाजिक उद्देश्यों को लेकर काम करेगी वह सराहनीय है।

 

संस्था के अध्यक्ष विष्णु मित्तल ने इसे गैर राजनीतिक कवायद बताया। उनका कहना है कि हमारा उद्देश्य समाज को एकजुट करना और उनकी समस्याओं को समझकर उसके निदान का साझा प्रयास करना है। संस्था समाज के ऐसे लोगों को आगे बढ़ने में मिलकर मदद करना चाहती है जो किसी वजह से वंचित रह गए हों। संस्था पूरी दिल्ली में सेवा के अलग अलग कार्यक्रम आयोजित करेगी। समाज के ऐसे लोगों की मदद की जायेगी जो जरूरतमंद हैं। साथ ही  मिलकर बड़े सेवा प्रकल्प भी चलाए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Gaurav Tiwari

Related News

static