फ्लाईओवर और अंडरपास पर चलना खतरे से खाली नहीं

punjabkesari.in Saturday, Jan 05, 2019 - 01:25 PM (IST)

गुडग़ांव(ब्यूरो): शहर और आसपास के क्षेत्रों में बुनियादी संरचना की मजबूती के लिए दर्जनभर से अधिक अंडरपास और फ्लाईओवर का निर्माण तो आनन-फानन में कर दिया गया है। लेकिन साल भर के अंदर ही विभिन्न निर्माणों की पोल भी खुलनी शुरू हो गई है। गत कुछ माह पूर्व जहां हीरोहोंडा चौक फ्लाईओवर की सिलिंग का बड़ा टुकड़ा गिरा तो वहीं रामपुरा फ्लाईओवर का बड़ा टुकड़ा ही टूटकर गिर गया। हांलाकि इसके कारण कोई दुर्घटना नहीं हुई और रामपुरा फ्लाईओवर के ठेकेदार पर मामला भी दर्ज हो गया।

अब लोगों का कहना है कि इस फ्लाईओवर पर रात भर अंधेरा का साम्राज्य बना रहता है, इतना हीं नहीं शहर में निर्मित किए गए कई अंडरपास भी ऐसे है जहां प्रकाश की मुक्कमल व्यवस्था नहीं होने के कारण हमेशा दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। रामपुरा फ्लाईओवर खेड़की टोल से करीब ढाई किलोमीटर की दूरी पर है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Related News

static