शिमला घूमने गया था परिवार, घर से 1.9 लाख नकदी और 17 लाख के जेवर चोरी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 07:02 PM (IST)

पानीपत: जिले के गुरुनानक पुरा में एक मकान से 1.9 लाख रुपये और 17 लाख रुपये के जेवर चोरी हो गए। दुकानदार ने बताया कि वह परिवार के साथ शिमला घूमने गया था। भतीजे ने कॉल कर चोरी की सूचना दी। सोमवार देर शाम घर पहुंचा और पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को शिकायत दी। 

कच्चा कैंप के गुरुनानक पुरा निवासी पवन ने बताया कि वह हाल में रमेश के मकान में किराये पर रहता है। उसकी इनवर्टर बैटरी की दुकान है। विराट नगर में मकान बन रहा है। 22 जनवरी को वह परिवार के साथ शिमला घूमने गया था। सोमवार सुबह करीब 10 बजे भतीजे सचिन ने चोरी की सूचना दी। वह देर शाम तक यहां पहुंचे तो करीब 19 लाख की चोरी का पता चला।  पवन कुमार ने बताया कि उसको कुछ गहने शादी में और कुछ गहने साले की शादी में मिले थे। करीब 35-36 तोले सोना चोरी हो गया। इनमें एक सोने का कड़ा, एक सोने की चेन, तीन सोने की अंगूठी, दो सोने के मंगलसूत्र, एक गले का सोने का सेट, 10 जोड़ी टॉप्स, पत्नी की दो सोने की चेन, पांच सोने की अंगूठी, तीन सोने के लॉकेट चोरी हो गए। पीड़ित ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज चेक की तो 23 जनवरी की रात दो युवक मकान में घुसते नजर आए, जिन्होंने ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Recommended News

Related News

static