यमुनानगर में कार से 10 लाख कैश बरामद, शक की वजह से बैठा रखी थीं सवारी
punjabkesari.in Monday, Oct 06, 2025 - 07:49 PM (IST)

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली जब गुप्त सूचना के आधार पर लुधियाना से आ रही एक कार की तलाशी में 10 लाख रुपए नकद मिले। इस कार में विभिन्न देशों की 5 करेंसी नोट बरामद हुई। पुलिस को जानकारी मिली थी कि कार में अवैध हथियार और लगभग एक करोड़ रुपए कैश होने की आशंका है। इसके बाद जिलेभर में नाकाबंदी की गई और संदिग्ध कार को रोककर तलाशी ली गई।
जगाधरी सदर थाना पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान कार की सीट के नीचे रखे काले बैग से 500-500 रुपए की 20 गड्डियां और विदेशी मुद्रा बरामद की गई। कार में कुछ सवारियां भी बैठी हुई थीं। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि कार एक गारमेंट शोरूम संचालक की है, जिसने अपने ड्राइवर के साथ यह रकम यमुनानगर लाने के लिए भेजी थी।
ड्राइवर-मालिक से पूछताछ की जा रही है- थाना प्रभारी
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि बरामद राशि और करेंसी को कब्जे में लेकर ड्राइवर और मालिक से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी रकम कहां से आई और इसका इस्तेमाल किस उद्देश्य से होना था। फिलहाल मामले की गहराई से जांच जारी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)