खुद को यूनिवर्सल लॉ के सदस्य बताकर टोल प्लाजा पर मारपीट करने वाले 10 युवक काबू

punjabkesari.in Monday, Oct 31, 2022 - 07:06 PM (IST)

सोनीपत(सन्नी मलिक): शहर के नेशनल हाइवे-44 टोल प्लाजा पर कार सवार 10 लोगों ने टोल मांगने पर चारों लेन को जाम करके जमकर हंगामा किया। इस दौरान मौके पर पहुंचे टोल मैनेजर और उनकी टीम के सदस्यों को भी पीटा। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। बदमाशों ने पुलिस से धक्का-मुक्की कर एक हवलदार को पीट-पीट कर घायल कर दिया। पता पूछने पर खुद को यूनिवर्सल लॉ के सदस्य बताए। दसों आरोपियों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही हैं। उनके पास से आठ हथकड़ी और एक कृपाण भी बरामद किए गए हैं। 

बता दें कि भिगान टोल प्लाजा के मैनेजर दीदार सिंह ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि चार कारे लेन पर जाम लगाई हुई है,जिससे जीटी रोड पर वाहनों की लाइनें लग गई है। मौके पर पहुंचे मैनेजर ने उनको लेन से गाडिय़ों को हटाने को कहा। वह टोल मांगने पर हंगामा कर रहे थे। इस दौरान एक पगड़ीधारी व्यक्ति ने गाड़ी से उतरकर मैनेजर को हथकड़ी लगा दी और   उसको अपहरण करने का प्रयास किया। इस दौरान टोल के अन्य कर्मचारी वहां पहुंच गए, जिसके बाद कार सवार दस लोगों ने उनसे मारपीट करना शुरू कर दी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दसों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है,जिसके बाद आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।  

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Recommended News

Related News

static