अंबाला में कोरोना का कहर, 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम, 28 नए पाॅजिटिव केस मिले

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 06:19 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर): अंबाला में कोरोना की रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही। आज अंबाला कैंट की 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जबकि 28 नए पाॅजिटिव मामले सामने आए। जिला में अब कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा 6 पहुंच गया है। वहीं एक्टिव केसों की संख्या 90 पहुंच गई है। यहां की कपड़ा मार्केट स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चिंता बन गई है। 

बता दें कि कल अंबाला में रिकॉर्ड 34 मामले पॉजिटिव आए थे, जिनमें से 20 के लगभग यहां एशिया की सबसे बड़ी कपड़ा मार्केट से संबंधित थे। ऐसे में प्रशासन ने सैनिटाइजेशन के लिए मार्केट को दो दिन के लिए बंद करवाने का ऐलान किया है।

आज आए नए केसों में 1 रेलवे रोड़ अंबाला शहर से, 1 बलदेव नगर से, 1 हिसार रोड से, 1 जंडली से, 1 वसंत विहार अंबाला शहर से, 1 परशुराम नगर अंबाला शहर से, 2 कैथ माजरी से, 1 जलबेड़ा रोड से, 1 कोर्ट रोड अंबाला सिटी से, 5 मिलाप नगर से, 1 हीरानगर से, 1 रंजीत नगर से, 1 दुर्गा नगर से, 1 नन्हेड़ा से, 1 साहा से, 1 मछौंडा से, 1 धनकोर से, 2 अंबाला कैंट पालम विहार से, 1 डेहा कॉलोनी अंबाला कैंट से, 1 दिप नगर अंबाला कैंट से, 1 उगाला से और 1 सोनीपत से कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

vinod kumar

Recommended News

Related News

static